Hindi

सलवार-चूड़ीदार की टेंशन खत्म, करीना कपूर की तरह वियर करें कुर्ती ड्रेस

Hindi

कजिन के संगीत में छाईं करीना कपूर

करीना कपूर ने अपनी बुआ रीमा कपूर के बेटे आदर जैन के संगीत फंक्शन में सब्यसाची की डिजाइन की बेहद खूबसूरत सी कुर्ता स्टाइल ड्रेस कैरी की। जिसमें पजामा पहनने की जरूरत भी नहीं थी।

Image credits: Instagram
Hindi

बॉटल ग्रीन कुर्ता ड्रेस विद गोल्डन लेस वर्क

करीना ने बॉटल ग्रीन कलर का फ्लोरल प्रिंट डिजाइन का फैब्रिक चुना। जिसमें गोल्डन और मल्टी कलर लेस का इस्तेमाल नेकलाइन, बॉर्डर और स्लीव्स पर किया हुआ है।

Image credits: Varinder Chawala
Hindi

साइड स्लिटेड कुर्ता ड्रेस करें ट्राई

अगर आप भी करीना कपूर की तरह कुर्ती ड्रेस ट्राई करना चाहती हैं, तो प्रिंटेड फैब्रिक में एंकल लेंथ कुर्ता स्टिच करवाएं और इसमें साइड स्लिट डलवाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

क्रीम +रेड कुर्ता स्टाइल ड्रेस

सब्यसाची इंस्पायर्ड कुर्ता ड्रेस स्टिच करवाने के लिए आप क्रीम बेस में रेड और ब्लैक कलर का प्रिंट्स वाला फैब्रिक लें। इससे बंद गले का फुल स्लीव्स लॉन्ग कुर्ता बनवाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

वर्टिकल स्ट्राइप्स लॉन्ग कुर्ता ड्रेस

सोनम कपूर की तरह आप डार्क ग्रीन और पीच कलर की वर्टिकल स्ट्राइप्स में भी कुर्ता ड्रेस कैरी कर सकती हैं। जिसमें हैवी नेकलाइन वर्क और बॉर्डर वर्क दिया हुआ है।

Image credits: Pinterest
Hindi

प्लस साइज गर्ल्स कैरी करें ऐसी ड्रेस

प्लस साइज गर्ल्स पर भी कुर्ता ड्रेस बहुत ही क्लासी लगती है। आप मेहरून कलर के प्रिंटेड फैब्रिक में इस तरीके का बेल स्लीव्स डिजाइन का लॉन्ग कुर्ता बनवाएं और इसे साइड स्लिट दें।

Image credits: Pinterest
Hindi

रेड एंड व्हाइट पोल्का डॉट ड्रेस

रेड कलर के बेस में व्हाइट कलर के पोल्का डॉट किए हुए फैब्रिक में भी आप इस तरीके की लॉन्ग कुर्ती स्टाइल ड्रेस लें। इसमें व्हाइट कलर का पेंच नेकलाइन पर लगाएं और लेस से डिटेलिंग करें।

Image credits: Pinterest

मोहल्ले की सखियां देख जल जाएंगी, जब स्टाइल करेंगी पत्रलेखा सी साड़ी

सैयां नहीं करेंगे आंख-मिचोली, तन पर डालें तो पत्रलेखा से लहंगा-चोली

पायल को कहें Bye-Bye, 7 Fashionable फुटवियर से सजाएं खूबसूरत पैर

सरकारी दफ्तर में मैडम लगेंगी HI-FI, पहनें दिल्ली की CM रेखा गुप्ता सी 8 साड़ी