Hindi

सरकारी दफ्तर में मैडम लगेंगी HI-FI, पहनें CM रेखा गुप्ता सी 8 साड़ी

Hindi

CM रेखा गुप्ता के साड़ी लुक्स

अगर आप 50+ हैं और किसी भी सरकारी दफ्तर में काम करती हैं, तो रेखा गुप्ता की तरह खादी कॉटन की साड़ी कैरी करें। जैसे उन्होंने क्रीम कलर की साड़ी के साथ ग्रीन कलर का ब्लाउज पहना हैं।

Image credits: X
Hindi

लिनन फ्लोरल प्रिंट साड़ी

लिनन फैब्रिक कॉटन से लाइट वेट होता है। आप येलो कलर के लिनन फैब्रिक पर व्हाइट कलर के फ्लोरल प्रिंट वाली एलिगेंट सी साड़ी और स्टैंड कॉलर ब्लाउज कैरी कर सकती हैं।

Image credits: X
Hindi

कॉटन कलमकारी प्रिंट साड़ी

बेज बेस में आप मेहरून और ब्लैक कलर की कलमकारी की हुई सिंपल सी कॉटन साड़ी भी दफ्तर में पहनें। इसके साथ हाफ स्लीव्स स्टैंड कॉलर ब्लाउज पहनें और एकदम सोफिस्टिकेटेड लुक पाएं।

Image credits: X
Hindi

व्हाइट कोसा सिल्क साड़ी

वर्किंग वुमन पर व्हाइट कलर की साड़ी बहुत ही रॉयल लगती है। जैसे दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने व्हाइट कलर की कोसा सिल्क साड़ी कैरी की है, जिसमें बहुत सटल सा बॉर्डर दिया हुआ है।

Image credits: X
Hindi

रॉ सिल्क साड़ी करें वियर

रॉ सिल्क साड़ी एकदम हाई-फाई और क्लासी लुक दे सकती हैं। जैसे रेखा गुप्ता ने येलो कलर की रॉ सिल्क साड़ी कैरी की हैं, जिसमें सटल सा बॉर्डर दिया हुआ है। इसके साथ मेहरून ब्लाउज पहनें।

Image credits: X
Hindi

कॉटन बगरू प्रिंट साड़ी

कॉटन फैब्रिक में बगरू प्रिंट ट्रेडिशनल राजस्थानी प्रिंट है। इसमें फ्लोरल डिजाइन वाली साड़ी आप कैरी करें। इसके साथ मस्टर्ड कलर का स्टैंड कॉलर ब्लाउज पहनें।

Image credits: X

नीना गुप्ता का फेवरेट Rotizza, एक बार बना लिया तो रोज करेगा खाने का मन

बालों में मोंगरा लगाएं या गुलाब? जानें कौन लाएगा सौभाग्य+खुशियां

300₹ में लगेंगी रॉयल रानी, नेट साड़ी संग पहनें Kundan Sets

हीरे सी चमक उठेगी गोरी रंगत! चुनें Wamiqa Gabbi सी 6 Black Dress