Hindi

बालों में मोंगरा लगाएं या गुलाब? जानें कौन लाएगा सौभाग्य+खुशियां

Hindi

मोंगरा या गुलाब? कौनसा फूल चुनें

क्या आप भी सोचती हैं कि बालों में कौन सा फूल लगाना शुभ रहेगा? मोंगरा या गुलाब? दोनों ही खूबसूरती बढ़ाने के साथ-साथ एनर्जी को प्रभावित करते हैं। जानें किस फूल का असर क्या होता है?

Image credits: instagram
Hindi

मोंगरा का प्रभाव

मोंगरा के फायदे और वास्तु प्रभाव की बात करें तो ये शांतिदायक ऊर्जा देता है। क्योंकि मोंगरा का सुगंधित प्रभाव मन को शांत और रिलैक्स करता है। 

Image credits: pinterest
Hindi

व्यक्तित्व में आकर्षण बढ़ेगा

गुलाब को शुक्र ग्रह से जोड़कर देखा जाता है, जिससे व्यक्तित्व में आकर्षण बढ़ता है। कहते हैं इससे आत्मविश्वास और आकर्षण बढ़ता है। 

Image credits: pinterest
Hindi

वैवाहिक जीवन में मधुरता

मोंगरा फूल को चंद्र और शुक्र ग्रह से जुड़ा माना जाता है, जो प्रेम, सौंदर्य और मानसिक शांति को बढ़ाता है। साथ ही मोंगरा लगाने से वैवाहिक जीवन में मधुरता बनी रहती है। 

Image credits: social media
Hindi

प्रेम का प्रतीक गुलाब

गुलाब लगाने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और मनोबल बढ़ता है। साथ ही गुलाब को प्रेम का प्रतीक माना जाता है, इसे लगाने से रिश्तों में मजबूती आती है।

Image credits: social media
Hindi

कब-कब लगाएं?

सौभाग्य और रिश्तों में मिठास लाने वाला मोंगरा आप खासकर पूर्णिमा, सोमवार और शुक्रवार को लगाने से सकारात्मक ऊर्जा मिलती है। 

Image credits: social media
Hindi

मोंगरा vs गुलाब – किसे चुनें?

अगर आप मानसिक शांति और स्थिरता चाहती हैं, तो मोंगरा लगाएं। अगर आत्मविश्वास और आकर्षण बढ़ाना चाहती हैं, तो गुलाब परफेक्ट रहेगा। 

Image credits: social media
Hindi

शादीशुदा महिलाएं क्या लगाएं?

शादीशुदा महिलाएं मोंगरा लगाकर सौभाग्य और प्यार बढ़ा सकती हैं। करियर और फेम चाहने वाली महिलाएं गुलाब लगाकर अपनी पर्सनालिटी को निखार सकती हैं।

Image credits: social media

300₹ में लगेंगी रॉयल रानी, नेट साड़ी संग पहनें Kundan Sets

हीरे सी चमक उठेगी गोरी रंगत! चुनें Wamiqa Gabbi सी 6 Black Dress

हैवी कंधे और फ्लैट ब्रेस्ट? चुनें Patralekha से 8 पैडेड ब्लाउज

बच्चों को बनाना है वीर, तो शिवाजी महाराज के ये कोट्स करेंगे कमाल