बालों में मोंगरा लगाएं या गुलाब? जानें कौन लाएगा सौभाग्य+खुशियां
Other Lifestyle Feb 19 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
मोंगरा या गुलाब? कौनसा फूल चुनें
क्या आप भी सोचती हैं कि बालों में कौन सा फूल लगाना शुभ रहेगा? मोंगरा या गुलाब? दोनों ही खूबसूरती बढ़ाने के साथ-साथ एनर्जी को प्रभावित करते हैं। जानें किस फूल का असर क्या होता है?
Image credits: instagram
Hindi
मोंगरा का प्रभाव
मोंगरा के फायदे और वास्तु प्रभाव की बात करें तो ये शांतिदायक ऊर्जा देता है। क्योंकि मोंगरा का सुगंधित प्रभाव मन को शांत और रिलैक्स करता है।
Image credits: pinterest
Hindi
व्यक्तित्व में आकर्षण बढ़ेगा
गुलाब को शुक्र ग्रह से जोड़कर देखा जाता है, जिससे व्यक्तित्व में आकर्षण बढ़ता है। कहते हैं इससे आत्मविश्वास और आकर्षण बढ़ता है।
Image credits: pinterest
Hindi
वैवाहिक जीवन में मधुरता
मोंगरा फूल को चंद्र और शुक्र ग्रह से जुड़ा माना जाता है, जो प्रेम, सौंदर्य और मानसिक शांति को बढ़ाता है। साथ ही मोंगरा लगाने से वैवाहिक जीवन में मधुरता बनी रहती है।
Image credits: social media
Hindi
प्रेम का प्रतीक गुलाब
गुलाब लगाने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और मनोबल बढ़ता है। साथ ही गुलाब को प्रेम का प्रतीक माना जाता है, इसे लगाने से रिश्तों में मजबूती आती है।
Image credits: social media
Hindi
कब-कब लगाएं?
सौभाग्य और रिश्तों में मिठास लाने वाला मोंगरा आप खासकर पूर्णिमा, सोमवार और शुक्रवार को लगाने से सकारात्मक ऊर्जा मिलती है।
Image credits: social media
Hindi
मोंगरा vs गुलाब – किसे चुनें?
अगर आप मानसिक शांति और स्थिरता चाहती हैं, तो मोंगरा लगाएं। अगर आत्मविश्वास और आकर्षण बढ़ाना चाहती हैं, तो गुलाब परफेक्ट रहेगा।
Image credits: social media
Hindi
शादीशुदा महिलाएं क्या लगाएं?
शादीशुदा महिलाएं मोंगरा लगाकर सौभाग्य और प्यार बढ़ा सकती हैं। करियर और फेम चाहने वाली महिलाएं गुलाब लगाकर अपनी पर्सनालिटी को निखार सकती हैं।