Hindi

बच्चों को बनाना है वीर, तो शिवाजी महाराज के ये कोट्स करेंगे कमाल

Hindi

शत्रु को कमजोर न समझो

शत्रु को कमजोर न समझो, तो अत्यधिक बलिष्ठ समझ कर डरना भी नही चाहिए।

Image credits: Pinterest
Hindi

जीत का लक्ष्य

जब लक्ष्य जीत की हो, तो हासिल करने के लिए कितना भी परिश्रम, कोई भी मूल्य , क्यो न हो उसे चुकाना ही पड़ता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

समय का ताकत

जो मनुष्य समय के कुच्रक मे भी पूरी शिद्दत से, अपने कार्यो मे लगा रहता है। उसके लिए समय खुद बदल जाता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

कार्य करने से पहले उसका परिणाम सोचना

कोई भी कार्य करने से पहले उसका परिणाम सोच लेना हितकर होता है; क्योकी हमारी आने वाली पीढी उसी का अनुसरण करती है।”

Image credits: Pinterest
Hindi

लक्ष्य तय करना है महत्वपूर्ण

एक छोटा कदम छोटे लक्ष्य पर, बाद मे विशाल लक्ष्य भी हासिल करा देता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

शत्रु को पराजय करने के लिए इरादा और उत्साह होना चाहिए

शत्रु चाहे कितना ही बलवान क्यो न हो, उसे अपने इरादों और उत्साह मात्र से भी परास्त किया जा सकता है।

Image credits: Pinterest

सोना भी पड़ेगा फीका और महंगा, पहनें Marathi Pearl Nath और बटोरें तारीफ

60s में सास दिखेगी स्टनिंग, बहु के बर्थडे पर पहनें Parsi Saree

बन्नो का स्वैग होगा हटके ! कंगना रनौत से सलवार सूट पहन दिखें हॉट

नहीं बीतेंगे घंटों स्ट्रेटनर के साथ, 6 बन Hairstyle में लगेंगी कमाल