60s में सास दिखेगी स्टनिंग, बहु के बर्थडे पर पहनें Parsi Saree
Other Lifestyle Feb 19 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Our own
Hindi
पारसी गारा साड़ी की रॉयल डिजाइंस
नीता अंबानी को ट्रेडिशनल पारसी गारा साड़ी में देखा गया। ये पारसी समुदाय की पारंपरिक और बेहद खूबसूरत साड़ी होती है। इसे भारतीय, फारसी और चीनी कढ़ाई से बनाते हैं। देखें रॉयल डिजाइंस।
Image credits: instagram
Hindi
इंट्रीकेट कढ़ाई पारसी गारा साड़ी
लाल साड़ी पर हाथ की महीन कढ़ाई की गई है। इसमें फूल, पक्षी और बेल-बूटे की आकृतियां इसे एलिगेंट बना रही हैं। आप ऐसी इंट्रीकेट कढ़ाई पारसी गारा साड़ी 5000 के बजट में ले सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
बॉर्डर चीनी कढ़ाई पारसी गारा साड़ी
आपको पारसी गारा साड़ी में काफी सारी चीनी कढ़ाई की वैराइटी मिल जाएगी। क्योंकि पारसी समुदाय 19वीं सदी में चीन से सिल्क और कढ़ाई वाले कपड़े लाते थे। इसीलिए ऐसे पीस बनते आ रहे हैं।
Image credits: social media
Hindi
पल्लू हैवी कढ़ाई पारसी गारा साड़ी
डार्क और एलिगेंट में भी आपको ऐसी पारसी गारा साड़ी मिल जाएगी। इसपर कारीगरी बेहद बारीक की गई, जिससे ये महंगी और रॉयल लग रही है।
Image credits: social media
Hindi
जॉर्जेट पारसी गारा साड़ी
लाइटवेट में आप पारसी गारा साड़ी लेना चाहती हैं तो इस तरह के जॉर्जेट पीस लें। ऐसी साड़ियां ज्यादातर सिल्क, क्रेप और जॉर्जेट में बनाई जाती हैं, जिससे इनका फॉल और लुक शानदार होता है।
Image credits: pinterest
Hindi
हैंडक्राफ्ट बॉर्डर पारसी गारा साड़ी
ऐसी हैंडक्राफ्ट बॉर्डर पारसी गारा साड़ी, पारसी महिलाओं की पहचान है। आप ट्रेडिशनल और एक्सक्लूसिव फैशन स्टेटमेंट बनने के लिए ऐसी हैंडक्राफ्ट साड़ी पर पैसे खर्चा करें।