नीता अंबानी को ट्रेडिशनल पारसी गारा साड़ी में देखा गया। ये पारसी समुदाय की पारंपरिक और बेहद खूबसूरत साड़ी होती है। इसे भारतीय, फारसी और चीनी कढ़ाई से बनाते हैं। देखें रॉयल डिजाइंस।
लाल साड़ी पर हाथ की महीन कढ़ाई की गई है। इसमें फूल, पक्षी और बेल-बूटे की आकृतियां इसे एलिगेंट बना रही हैं। आप ऐसी इंट्रीकेट कढ़ाई पारसी गारा साड़ी 5000 के बजट में ले सकती हैं।
आपको पारसी गारा साड़ी में काफी सारी चीनी कढ़ाई की वैराइटी मिल जाएगी। क्योंकि पारसी समुदाय 19वीं सदी में चीन से सिल्क और कढ़ाई वाले कपड़े लाते थे। इसीलिए ऐसे पीस बनते आ रहे हैं।
डार्क और एलिगेंट में भी आपको ऐसी पारसी गारा साड़ी मिल जाएगी। इसपर कारीगरी बेहद बारीक की गई, जिससे ये महंगी और रॉयल लग रही है।
लाइटवेट में आप पारसी गारा साड़ी लेना चाहती हैं तो इस तरह के जॉर्जेट पीस लें। ऐसी साड़ियां ज्यादातर सिल्क, क्रेप और जॉर्जेट में बनाई जाती हैं, जिससे इनका फॉल और लुक शानदार होता है।
ऐसी हैंडक्राफ्ट बॉर्डर पारसी गारा साड़ी, पारसी महिलाओं की पहचान है। आप ट्रेडिशनल और एक्सक्लूसिव फैशन स्टेटमेंट बनने के लिए ऐसी हैंडक्राफ्ट साड़ी पर पैसे खर्चा करें।