हर स्त्री के पास होनी चाहिए 8 कुर्ती, स्टाइल के साथ मिलेगा कंफर्ट
Hindi

हर स्त्री के पास होनी चाहिए 8 कुर्ती, स्टाइल के साथ मिलेगा कंफर्ट

कॉटन ए लाइन कुर्ता
Hindi

कॉटन ए लाइन कुर्ता

समर मे कंफर्टेबल और स्टाइलिश लुक के लिए हर महिला के पास एक कॉटन का ए लाइन कुर्ता जरूर होना चाहिए। जिसे आप जींस, लेगिंग या प्लाजो के साथ कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Pinterest
काफ्तान स्टाइल कुर्ता
Hindi

काफ्तान स्टाइल कुर्ता

काफ्तान स्टाइल कुर्ता लूज और कंफर्टेबल होता है, जो गर्मी में आपको स्टाइल के साथ ही ठंडक भी देता है। आप इस स्टेट कट पैंट्स या लेगिंग्स के साथ पेयर कर सकती हैं।

Image credits: Pinterest
चिकनकारी कुर्ता
Hindi

चिकनकारी कुर्ता

लखनऊ की चिकनकारी एंब्रायडरी वाले कुर्ते हर महिला की अलमारी में जरूर होने चाहिए। यह एथेनिक और एलिगेंट लुक देते हैं और गर्मी में काफी कंफर्टेबल भी होते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

अंगरखा स्टाइल कॉटन कुर्ता

आपके वार्डरोब में एक राजस्थानी टच वाला अंगरखा कॉटन कुर्ता भी जरूर होना चाहिए। ये आपको ट्रेडिशनल और ग्रेसफुल लुक देगा। आप इसे एथेनिक वियर के रूप में कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

केप स्टाइल कुर्ता

अगर आप समर में इंडो वेस्टर्न और फ्यूजन लुक चाहती हैं, तो आपके वार्डरोब में केप स्टाइल कुर्ता जरूर होना चाहिए। इसमें हल्की लेयरिंग होती है, जिससे क्लासी लुक मिलेगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्रंट स्लिट कुर्ता

गर्मी में अगर आप हवादार कुर्ता पहनना चाहती हैं और स्टाइल का भी ध्यान रखना हैं, तो साइड स्लिट की जगह ट्रेंडी और मॉडर्न लुक के लिए फ्रंट स्लिट कुर्ता ट्राई करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

पेप्लम स्टाइल शॉर्ट कुर्ता

समर में केजुअल और स्टाइलिश लुक के लिए आपके पास एक शॉर्ट पेप्लम स्टाइल कुर्ता भी होना चाहिए। जिसे आप धोती पैंट्स, स्कर्ट या जींस के साथ भी पेयर कर सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

स्ट्रैपी कुर्ता

अगर आप सूट में मॉडर्न लुक अपनाना चाहती हैं और गर्मी में कंफर्टेबल भी दिखना चाहती हैं, तो आपके पास कॉटन फैब्रिक में एक स्ट्रैपी कुर्ता भी होना चाहिए। 

Image credits: Pinterest

50+ में झड़ते बाल भी लगेंगे Wow, बनाएं काजोल सी 7 Hairstyles

चांदी जैसा तन है तेरा कह तारीफ करेंगे बलमा! चुनें 6 सिल्वर-ग्रे साड़ी

प्लास्टिक चम्मच से सिरेमिक कप तक 8 चीजों से बनाएं इजी और ट्रेंडी DIY लैंप

हल्दी-मेहंदी या रोका रस्म! बहु का रंग जमा देंगे 7 सतरंगी सूट