हल्दी-मेहंदी या रोका रस्म! बहु का रंग जमा देंगे 7 सतरंगी सूट
Hindi

हल्दी-मेहंदी या रोका रस्म! बहु का रंग जमा देंगे 7 सतरंगी सूट

मल्टी कलर सूट के ट्रेंडी डिजाइन
Hindi

मल्टी कलर सूट के ट्रेंडी डिजाइन

शादी की रस्मों में क्या पहनें? हल्दी-मेहंदी या रोका, ये 7 मल्टी कलर सूट देंगे आपको परफेक्ट लुक। स्ट्रेट कट से लेकर शरारा तक, हर स्टाइल में दिखें खास।

Image credits: pinterest
स्ट्रैट कट मल्टी कलर सूट
Hindi

स्ट्रैट कट मल्टी कलर सूट

सुंदर दिखने के लिए आप ऐसा सोबर स्ट्रैट कट मल्टी कलर सूट भी वियर कर सकती हैं। इसमें दुपट्टा पर सतरंगी कलर लाइनिंग चुन सकती हैं। इस तरह के सूट कई रस्मों के लिए बेस्ट हैं।

Image credits: social media
कलीदार मल्टी कलर सूट
Hindi

कलीदार मल्टी कलर सूट

इस तरह के हैवी वर्क कलीदार मल्टी कलर सूट का लुक और भी अच्छा लगेगा। इस तरह के सूट को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से खरीद सकती हैं। शादी रस्मों में इसमें आपका लुक अच्छा लगेगा।

Image credits: instagram
Hindi

मल्टी कलर शरारा सूट सेट

अगर आपको शरारा पहनना पसंद है, तो आप इस तरह के सूट को भी मल्टी कलर डिजाइन में खरीद सकती हैं। इसमें ऊपर कुर्ती मल्टी कलर में और नीचे शरारा प्लेन डिजाइन में मिल जाएगा। 

Image credits: social media
Hindi

फ्लोरल ऑर्गेंजा मल्टी कलर सूट

आप चाहें तो प्लेन से हटकर ऐसा फ्लोरल ऑर्गेंजा मल्टी कलर सूट ले सकती हैं। इस तरह के सूट कलर आपको बेलेंस लुक देते हैं। ऐसे हैवी सूट के साथ आप नेट दुपट्टा कैरी करें।

Image credits: instagram
Hindi

मल्टी लाइनिंग लहरिया सूट सेट

आप मल्टी कलर डिजाइन में इस तरह का लाइनिंग लहरिया फ्रॉक कुर्ता सेट भी खरीदकर वियर कर सकती हैं। इससे आपका पूरा लुक भी अच्छा नजर आएगा। साथ में सूती दुपट्टा कैरी करें।

Image credits: pinterest
Hindi

ब्लॉक मल्टी कलर सूट सेट

इस तरह का ब्लॉक मल्टी कलर दुपट्टा के साथ आप प्लेन कुर्ता-पैंट सेट वियर कर सकती है। इसे पहनकर आपको एक एवरग्रीन और फैशन फ्रेंडली वाइब आने वाली है।

Image credits: Pinterest

Gold कंगन नहीं 6 हाथ फूल पहन थाम लें पिया का हाथ, जमाना करेगा तारीफ

शिवरात्रि पर दिखें सुंदर ! पहनें महादेव के पसंदीदा रंग के Saree Blouse

पुराना जमाना Out, पहनें नए जमाने की Fashionable चप्पल, 7 कमाल डिजाइन्स

मौनी रॉय के 8 शिवरात्रि लहंगा लुक, पाएं देवी जैसा तेज और चमक