Hindi

मौनी रॉय के 8 शिवरात्रि लहंगा लुक, पाएं देवी जैसा तेज और चमक

Hindi

व्हाइट लहंगा विद मल्टी कलर ब्लाउज

शिवरात्रि के मौके पर अगर आप सिंपल सोबर और एलिगेंट लुक अपनाना चाहती हैं, तो व्हाइट कलर का फ्लेयर वाला लहंगा कैरी करें। इसके साथ मल्टी कलर थ्रेड वर्क स्ट्रैपी ब्लाउज पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्डन लहंगा लुक करें ट्राई

मौनी रॉय की तरह आप गोल्डन कलर का घेरदार लहंगा भी बनवा सकती हैं। इसके साथ कटवर्क की हुई गोल्डन कलर की चुन्नी और डार्क ब्राउन या ब्लैक एल्बो स्लीव्स ब्लाउज पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

जॉर्जेट फ्लेयर लहंगा

मौनी रॉय की तरह आप मजेंटा पिंक कलर का जॉर्जेट फैब्रिक में फ्लेयर लहंगा भी बनवा सकती हैं। इसके साथ मिरर वर्क स्ट्रैपी ब्लाउज और मजेंटा कलर की बॉर्डर वाली चुन्नी कैरी करें।

Image credits: Instagram
Hindi

पीच लहंगा लुक

शिवरात्रि के मौके पर सिंपल और सोबर दिखने के लिए आप पीच कलर का शिफॉन का लहंगा भी कैरी कर सकती हैं, जिसमे व्हाइट रोज पैटर्न के फ्लावर प्रिंट्स दिए हुए हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

व्हाइट फ्लोरल प्रिंट लहंगा

मौनी रॉय की तरह शिवरात्रि पर आप व्हाइट बेस में पिंक और ग्रीन कलर का फ्लोरल प्रिंट लहंगा पहनें। इसके साथ हॉल्टर नेक ब्लाउज और शिफॉन की प्रिंटेड चुन्नी कैरी करें।

Image credits: Instagram
Hindi

प्रिंटेड लहंगा+पफी ब्लाउज

शिवरात्रि पूजा में आप ग्रीन, ब्लू और पिंक कॉम्बिनेशन में फ्लोरल प्रिंट लहंगा कैरी करें। इसके साथ मोनोक्रोम लुक के लिए सेम फैब्रिक का फुल पफ स्लीव्स ब्लाउज बनवाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

नेट 3D फ्लोरल डिजाइन लहंगा

ग्रे नेट फैब्रिक में मल्टी कलर 3D फ्लोरल डिजाइन का लहंगा भी आपको शिवरात्रि के मौके पर बहुत ही एलिगेंट लुक देगा। इसके साथ ग्रे कलर का स्ट्रैप वाला ब्लाउज और नेट की चुन्नी डालें। 

Image credits: Instagram

5 रंग की साड़ी जो इंडियन ब्यूटी के लिए है परफेक्ट, क्लोसेट में कर लें शामिल

बलम की बढ़ेगी हार्टबीट, बिजली गिरा देंगे बैकलेस Dori Blouse!

गोरे-गोरे मुखड़े पर खूब जचेंगे, Sanjeeda Shaikh से 6 एंब्रॉयडरी सूट

फगुआ से पहले तन को रंग लें, पहनें Tie & Dye Print Saree डिजाइंस