5 रंग की साड़ी जो इंडियन ब्यूटी के लिए है परफेक्ट, देखें लिस्ट
Other Lifestyle Feb 19 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:pinterest
Hindi
बरगंडी कलर की साड़ी
इंडियन टोन पर बरगंडी कलर काफी खिलता है। नाइट फंक्शन्स से लेकर वेडिंग सीजन में आप बरगंडी कलर की साड़ी शामिल कर सकती हैं। सिल्क, वेलवेट या शिमरी फैब्रिक में आपको एक डीवा लुक देगी।
Image credits: pinterest
Hindi
डीप ब्लू साड़ी
भारत की महिलाओं के स्किन टोन पर डीप ब्लू साड़ी भी काफी क्लासिक लगती है। यह आपके रंग को निखारता है। डीप ब्लू शेड की साड़ी खासतौर पर ट्रेडिशनल और मॉडर्न लुक दोनों के लिए परफेक्ट है।
Image credits: pinterest
Hindi
ब्राउन साड़ी
ब्राउन एक अंडररेटेड लेकिन बेहद क्लासी और एलिगेंट रंग है।अगर आप कुछ अलग ट्राय करना चाहती हैं, तो कॉपर ब्राउन, चॉकलेट ब्राउन या मड ब्राउन साड़ी आपके लुक को और भी खूबसूरत बना सकती है।
Image credits: pinterest
Hindi
कोरल साड़ी
कोरल शेड एक ट्रेंडी और फेमिनिन रंग है, जो खासतौर पर गर्मियों और डे टाइम फंक्शन्स के लिए परफेक्ट है। यह रंग आपके लुक में फ्रेशनेस और एनर्जी जोड़ता है।
Image credits: pinterest
Hindi
एमराल्ड ग्रीन साड़ी
अगर आप किसी फेस्टिवल, वेडिंग या पार्टी में ग्रेसफुल और रॉयल लुक पाना चाहती हैं, तो एमराल्ड ग्रीन साड़ी परफेक्ट चॉइस होगी। यह रंग हर स्किन टोन पर फबता है।