Hindi

गोरे-गोरे मुखड़े पर खूब जचेंगे, Sanjeeda Shaikh से 6 एंब्रॉयडरी सूट

Hindi

मल्टीकलर हैवी एंब्रॉयडरी सूट

संजीदा शेख ने मल्टी कलर हैवी एंब्रॉयडरी सूट पहना है। सूट के साथ मैचिंग पैंट के बॉटम में भी जरी एंब्रॉयडरी दिख रही है। आप भी शादी पार्टी के लिए ऐसे रेडी हो सकती हैं। 

Image credits: Sanjeeda Shaikh/instagram
Hindi

जरी एंब्रॉयडरी स्ट्रेट येलो कुर्ता सेट

स्ट्रेट कुर्ता और शरारा किसी भी लड़की को फैशनेबल लुक दे सकता है। ऐसे शूट के साथ प्लेन शरारा पहनें और साथ में ऑर्गेंजा दुपट्टा चुनें।

Image credits: instagram
Hindi

ग्रीन-रेड वेलवेट सूट

लाल रंग के कटआउट दुपट्टे के साथ पहना गया वेलवेट सूट भी काफी हैवी दिख रहा है। अपने लुक को एनहेंस करने के लिए एक्ट्रेस ने ग्रीन कलर का सलवार पहना जिसका कॉन्बिनेशन जबरदस्त लग रहा है।

Image credits: Sanjeeda Shaikh/instagram
Hindi

फ्लोरल डिजाइन आइवरी सूट

अगर जरी वर्क कुर्ता नहीं पसंद है तो आप फ्लोरल एंब्रॉयडरी सेट कुर्ता भी पहन सकते हैं। रंगीन धागों से की गई कढ़ाई संजीदा शेख के कुर्ते को रॉयल लुक दे रही है।

Image credits: instagram
Hindi

शॉर्ट कुर्ती शरारा

अगर आपकी हाइट लंबी है तो संजीदा शेख के शॉर्ट कुर्ती शरारा लुक को अपना सकती हैं। साथ में मैचिंग दुपट्टा पहनें।

Image credits: sanjeeda shaikh/instagram
Hindi

डीप वी नेट पीच सूट

अगर आप फैंसी सूट डिजाइन कैरी करना चाहती हैं तो डीप वी नेट पीच सूट चुन सकती हैं। ऐसे सूट के साथ हल्की ज्वेलरी फबेगी।

Image credits: Sanjeeda Shaikh/instagram

फगुआ से पहले तन को रंग लें, पहनें Tie & Dye Print Saree डिजाइंस

गालों पर डिंपल+लुक में सिंपल ! 1k में खरीदें हानिया आमिर सी Saree

कभी बोल्ड,कभी संस्कारी,Jacqueline जैसे ब्लाउज में फ्लॉन्ट करें हुस्न

500 में लें कलमकारी कुर्ती, Office में लगें फॉर्मल+प्रोफेशनल