Hindi

कभी बोल्ड,कभी संस्कारी,Jacqueline जैसे ब्लाउज में फ्लॉन्ट करें हुस्न

Hindi

यू शेप ब्लाउज डिजाइन

यू-शेप ब्लाउज में जैकलीन बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं। डीप नेक ब्लाउज में वो अपना क्लीवेज फ्लॉन्ट कर रही हैं। आप भी एक्ट्रेस के इस लुक को कॉपी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

फुल स्लीव्स शियरी ब्लाउज

थ्रेड से सजे फुल स्लीव्स शियरी ब्लाउज और साड़ी में जैकलीन  गॉर्जियस लग रही हैं। इस तरह की साड़ी आप पार्टी या रिसेप्शन में पहन सकती हैं। रेड लिपस्टिक से पूरे लुक कंप्लीट करें।

Image credits: Instagram
Hindi

मल्टीकलर फुल नेक ब्लाउज डिजाइन

ब्लू कलर की साड़ी के साथ हाफ स्लीव्स मल्टीकलर ब्लाउज डिजाइन क्लासिक लुक दे रही है। फुल नेक ब्लाउज के साथ आप ब्लू, ब्लैक, व्हाइट साड़ी पहन सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

ट्यूब ब्लाउज

पिंक कलर की साड़ी के साथ ट्यूब ब्लाउज बोल्ड लुक देने में मदद कर रही है। इस तरह का ब्लाउज मार्केट में रेडीमेड अवेलेबल है। 

Image credits: Instagram
Hindi

डीप नेक ब्रालेट ब्लाउज

डीप नेक ब्रालेट ब्लाउज के साथ साड़ी या लहंगा दोनों ही खूबसूरत लगते हैं। इस तरह के ब्लाउज डिजाइंस आपको 1-2 हजार के अंदर रेडी टू वियर में मिल जाएंगे। 

Image credits: Instagram
Hindi

हैवी वर्क ब्लाउज

ऑर्गेंजा साड़ी पर हैवी वर्क ब्लाउज काफी खूबसूरत लगते हैं। सीक्वेंस से सजे इस ब्लाउज को आप लहंगा के साथ भी पेयर कर सकती हैं। मिनिमल मेकअप हैवी ब्लाउज के साथ रखें। 

Image credits: Instagram
Hindi

स्वीट हार्ट शेप ब्लाउज डिजाइन

स्वीट हार्ट शेप ब्लाउज भी इन दिनों ट्रेंड में हैं। हैवी वर्क ब्लाउज अपने वार्डरोब में जरूर शामिल करें। इस तरह के ब्लाउज को आप किसी भी प्लेन साड़ी के साथ पहनकर स्टाइल कर सकती हैं।  

Image credits: Instagram

500 में लें कलमकारी कुर्ती, Office में लगें फॉर्मल+प्रोफेशनल

Narrow फेस के हर पॉइंट को इनहेंस करेगा, Shibani Dandekar का मेकअप लुक

स्टडी रूम में मिलेगा शांत+सुकून माहौल, लगाएं ये सटल पर्दे

सासु मां करेंगी कॉपी ! झुमकी-टॉप्स नहीं खरीदें 4gm Gold Earrings