जब बात गोल्ड ज्वेलरी की आती है तो महिलाओं के पास झुमकी-टॉप्स होती है लेकिन अब ये फैशन पुराना हो गया। आप कुछ अलग ट्राई करते हुए गोल्ड चेन इयररिंग्स चुनें। जो 4-5ग्राम में बन जाएंगे।
Image credits: instagram
Hindi
चेन वाले हल्के सोने के बाले
डेली वियर के लिए बेल पैटर्न पर ये गोल्ड इयररिंग्स डेली पहनने के साथ पार्टी में भी आपकी शान बढ़ाएंगे। ये 3-4 ग्राम में बनवाएं जा सकते हैं। सुनार की शॉप पर ये कई रेंड में मिल जाएंगे।
Image credits: instagram
Hindi
रोज पहनने के लिए गोल्ड इयररिंग्स
गोल्ड+नग वर्क पर तैयार ये मयूर डिजाइन इयररिंग्स उन महिलाओं के लिए बेस्ट है जो हल्की ज्वेलरी पसंद करती हैं। आप नग नहीं लगवाना चाहती हैं तो इसे प्योर सोने में बनव सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
टॉप्स गोल्ड इयररिंग्स
टॉप्स स्टाइल ये चेन गोल्ड इयररिंग्स मजूबती के साथ फैशन में भी फिट बैठते हैं। इसे फ्लोलर पैटर्न पर तैयार किया गया है। कुछ हल्का लेकिन दिखने में भड़कीला ढूंढ रही हैं तो इसे खरीदें।
Image credits: instagram
Hindi
5 ग्राम लॉन्ग गोल्ड इयररिंग्स
स्टोन+गोल्ड का कॉम्बो बेस्ट रहता है। यहां बालों को हैवी बनाते हुए साइड के साथ लटकन में आईबॉल लगे हैं। जो सुंदरता बढ़ा रहे हैं। आप इसे 4-7 ग्राम में तैयार करा सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
22K गोल्ड इयररिंग्स फैंसी
पुरानी डिजाइन से हटकर गोल्ड की हार्ट-लीफ स्टाइल लॉन्ग गोल्ड इयररिंग्स ट्राई करें। ये चेहरों को यूनिक दिखाने के साथ मॉर्डन बनाते हैं। चेन नहीं पसंद करती हैं तो स्टड खरीदें।
Image credits: instagram
Hindi
हार्ट शेप गोल्ड इयररिंग्स
हमेशा भारी इयररिंग्स पहनना जरूर नहीं है। आप जालीदार-मोटिफ से हटकर हार्टशेप पर ऐसे गोल्ड बासेल चुनें। जहं हार्ट के साथ मल्टीपल चेन दी गई है। ऐसे इयररिंग्स ज्वेलरी शॉप पर मिल जाएंगे।