Hindi

हैवी दिखने वाले लाइट वेट इयरिंग्स, बढ़ा देंगे चेहरे की खूबसूरती+चमक

Hindi

लाइट वेट इयरिंग्स

मार्केट में ऐसे कई इयरिंग्स हैं, जो दिखने में हैवी लगते हैं, लेकिन होते एकदम लाइट वेट। इस तरह के इयरिंग्स की लेटेस्ट डिजाइन्स ट्रेंड में हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

1. मीनाकारी इयरिंग्स

हैवी दिखने वाले लाइट वेट मीनाकारी इयरिंग्स की कई लेटेस्ट डिजाइन्स शॉप्स पर अवेलेबल हैं। इसमें हरे-गुलाबी रंग की मीनाकारी के साथ सफेद मोती भी लगे हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

2. घुंघरू इयरिंग्स

घुंघरू वाले इयरिंग्स भी काफी पसंद किए जा रहे हैं। मेटैलिक चांदी से दिखने वाली इन इयरिंग्स में डार्क और लाइट कलर के नग लगे हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

3. मोती इयरिंग्स

मोतियों से जड़े इयरिंग्स कॉलेज गोइंग गर्ल खूब पसंद कर रही हैं। इस तरह के इयरिंग्स सिल्वर कलर में अवेलेबल है, जिसमें ढेरों सफेद रंग के मोती लगे हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

4. कुंदन इयरिंग्स

कुंदन इयरिंग्स की डिमांड सबसे ज्यादा है। लाल मोती के साथ सफेद कुंदन वाले इयरिंग्स ऑफिस गोइंग लेडीज की पहली पसंद बने हुए हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

5.मल्टीकलर इयरिंग्स

मल्टीकलर इयरिंग्स भी इन दिनों खूब फैशन में हैं। रंग-बिरंगे मोती और मीनाकारी वर्क वाले इस तरह के इयरिंग्स मार्केट में सस्ते दामों में उपलब्ध हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

6. बड़े नग वाले इयरिंग्स

कईयों को बड़े नग लगे इयरिंग्स पसंद आते हैं। ऐसे इयरिंग्स में नग के साथ कई रंग के मोती भी लगे हैं। इन्हें आप अपने आउटफिट के साथ मैच कर पहन सकते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

7. लटकन इयरिंग्स

लटकन वाली इयरिंग्स घरेलू महिलाओं को खूब पसंद आते हैं। सफेग-लाल के कुंदन के साथ मोती लगे ये इयरिंग्स काफी ट्रेंड में है। इनकी लटकनों पर भी कई रंग के मोती लगे हैं।

Image credits: pinterest

Shibani Dandekar सी 7 स्टनिंग साड़ी , हर पार्टी में बढ़ाएगी शान

इश्क का रंग होगा और गहरा, 60+ पहनें संगीता बिजलानी सी 6 हॉटी ड्रेस

ननद की शादी में होंगे छोटी बहू के गुणगान, पहनें Shibani Dandekar से लहंगे

चाचू की शादी में बिटिया को बनाएं परी, केन-केन ड्रेस से सजाएं न्यारी