Hindi

चाचू की शादी में बिटिया को बनाएं परी, केन-केन ड्रेस से सजाएं न्यारी

Hindi

केन केन फ्रॉक डिजाइन

केन केन फ्रॉक के नीचे लगाया जाना वाला एक स्टिफ नेट फैब्रिक है, जिससे फ्रॉक को ग्रेस मिलता है। आप इस तरह की ग्लिटरी केन-केन फ्रॉक अपनी बेटी के लिए ले सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

नेट केन केन फ्रॉक

चाचू की शादी में आपकी बिटिया सबसे प्यारी लगेगी, अगर आप उसे ब्लू कलर की नेट की इस तरह की ट्रांसपेरेंट डिजाइन की लॉन्ग फ्रॉक पहनाएंगी, जिसमें नीचे घेर दिया है।

Image credits: Pinterest
Hindi

शॉर्ट केन-केन फ्रॉक डिजाइन

पाउडर पिंक कलर में शॉर्ट क्यूट सी फ्रॉक भी आपकी बिटिया को प्यारा सा लुक देगी। जिसे पफ स्लीव्स में बनाया गया है और फ्रंट पोर्शन ट्रांसपेरेंट दिया है।

Image credits: Pinterest
Hindi

पर्पल लॉन्ग केन केन फ्रॉक

अगर आप अपनी बिटिया को प्रिंसेस की तरह लॉन्ग फ्रॉक पहनाना चाहती हैं, तो पर्पल कलर की प्लेन नेट फ्रॉक पहनाएं, जिसमें ऊपर सेल्फ वर्क किया हुआ पैटर्न दिया हुआ है।

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्रिल डिजाइन फ्रॉक

मल्टी लेयर लैवेंडर कलर में फ्रिल डिजाइन की फ्रॉक भी आपकी बिटिया पर बहुत ही प्यारी लगेगी। आप उसे चाचू के वेडिंग या रिसेप्शन में इस तरह की फ्रॉक पहना सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

येलो शॉर्ट केन केन फ्रॉक

देवर के हल्दी फंक्शन में आप अपनी बिटिया के लिए कोई क्यूट सी फ्रॉक की तलाश कर रही हैं, तो पीले कलर में इस तरह की डबल लेयर केन केन डिजाइन की फ्रॉक चुनें।

Image credits: Pinterest
Hindi

सीक्वेंस पफी फ्रॉक डिजाइन

चाचू के रिसेप्शन पार्टी में भतीजी एकदम प्यारी लगेगी, अगर आप गोल्डन कलर के सीक्वेंस फैब्रिक में इस तरह की केन-केन वाली ऑफ शोल्डर फ्रॉक आप उसे पहनाएंगी।

Image credits: Pinterest

Affordable Cost में लगें अमीर, 10 कलमकारी साड़ी देंगी हाई क्लास

पंजाबन लगेगी पटाखा! Jasmin Bhasin से चुनें 7 पंजाबी सूट

भगवान शिव के नाम पर रखें बेटे का नाम, देखें महादेव के 10 पॉपुलर नाम

पक्की दोस्त संग करें कलर ट्यूनिंग, पहनें नीलम-सीमा से 6 सूट