Hindi

पंजाबन लगेगी पटाखा! Jasmin Bhasin से चुनें 7 पंजाबी सूट

Hindi

गोल्डन एंब्रायडरी वर्क अनारकली सूट

पंजाबी शादी में कुछ नया पहनने के लिए सूट सर्च कर रही हैं तो जैस्मीन भसीन के इस गोल्डन एंब्रायडरी वर्क अनारकली सूट लुक को एक्सप्लोर कर सकती हैं। इससे आपको सुपर फैंसी लुक मिलेगा।  

Image credits: instagram
Hindi

गोटा वर्क कफ्तान कुर्ता-पैंट सेट

इस तरह के फैंसी सूट में आपको कई सारे अलग-अलग ऑप्शन मिल जाएंगे। इस तरह के गोटा वर्क कफ्तान कुर्ता-पैंट सेट को वियर करके आपका लुक अच्छा लगेगा। साथ में जूतियां वियर करें।

Image credits: instagram
Hindi

जरी बॉर्डर वर्क धोती सूट सेट

ऐसे जरी बॉर्डर वर्क धोती सूट सेट काफी ट्रेंडी डिजाइन हैं। ऐसे पीस शादी-पार्टी में पहनने के लिए बेस्ट हैं। साथ में हैवी दुपट्टा वियर करें और पंजाबी जूतियों से ग्रेसफुल लुक पाएं।

Image credits: social media
Hindi

स्लीवलेस सितारा वर्क चूड़ीदार सूट

स्टाइलिश लुक पाने के लिए आप इस तरह का फैंसी स्लीवलेस सितारा वर्क चूड़ीदार सूट चुन सकती हैं। इसके साथ में कंट्रास्ट कलर का नेट दुपट्टा डिजाइन कैरी करें। साथ ही हैवी झुमकी पहनें। 

Image credits: instagram
Hindi

शॉर्ट कुर्ती धोती सूट सेट

हैवी झुमके और हाथों में कंगन के साथ इस तरह के मॉडर्न शॉर्ट कुर्ती धोती सूट सेट वियर करें। हाई हील्स को पहनना ना भूलें। इससे आपका लुक भी जैस्मिन भसीन के जैसा स्टनिंग लगेगा। 

Image credits: social media
Hindi

कलीदार हैवी कढ़ाई सूट

खूबसूरती के साथ ग्रेसफुल लुक पाना है तो जैस्मिन भसीन के इस कलीदार हैवी कढ़ाई सूट से इंस्पिरेशन लें। आप फैब्रिक लेकर भी इसे अपनी पसंद और सही फिटिंग के हिसाब से तैयार करा सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

प्लेन आइवरी डबल घेर अनारकली

जैस्मीन भसीन की तरह खूबसूरत दिखने के लिए आप भी पार्टी वियर में प्लेन आइवरी डबल घेर अनारकली सूट स्टाइल कर सकती हैं। प्लेन सूट में हमेशा हैवी बॉर्डर वर्क ही चुनें। 

Image credits: social media

भगवान शिव के नाम पर रखें बेटे का नाम, देखें महादेव के 10 पॉपुलर नाम

पक्की दोस्त संग करें कलर ट्यूनिंग, पहनें नीलम-सीमा से 6 सूट

Hi-Fi बनेगा ऑफिस अवतार, 40+ चुनें Halter Neck Suit+Kurti

TV की सीता जैसी सादगी, पहनें Dipika Chikhalia सी 6 बॉर्डर वाली साड़ी