एक्ट्रेस नीलम सिल्क के ग्रीन सूट संग सलवार पहनें स्पॉट हुईं। साथ में उन्होंने शॉर्ट एंब्रॉयडरी कुर्ती संग लुक पूरा किया।
वहीं नीमल की दोस्त सीमा भी साथ में ट्यूनिंग करते दिखीं। सीमा ने एब्रॉयडरी नेकलाइन वाला ग्रीन सूट सलवार संग कैरी किया।
जरी एंब्रॉयडरी रेड कलर का सूट पहन आप खास दिख सकती हैं। ऐसे सूट के साथ स्टेटमेंट इयररिंग्स पेयर करें।
काले रंग के सूट के साथ सीक्वेन वर्क इसे हैवी लुक दे रहा है। 50 साल की महिलाएं ऐसे सूट संग अधिक उम्र में महिलाएं ग्लैमरस दिख सकती हैं।
येलो रंग का शरारा सूट सीमा पर बहुत खिल रहा है। सूट के साथ नेट दुपट्टे का कॉम्बिनेशन परफेक्ट है।
पिंक बांधनी सूट के पहनकर कोई भी लेडी ब्यूटीफुल लगेगी। सीमा ने सूट के साथ वॉच पेयर की है जो कि बहुत खूबसूरत है।
Hi-Fi बनेगा ऑफिस अवतार, 40+ चुनें Halter Neck Suit+Kurti
TV की सीता जैसी सादगी, पहनें Dipika Chikhalia सी 6 बॉर्डर वाली साड़ी
ऑफिस पार्टी में बनें सेंटर ऑफ अट्रैक्शन, क्रिएट करें ये मेकअप लुक
अभी खरीदें वरना पछताएंगी आप ! ₹500 में पाएं Readymade फ्लोरल Blouse