Hindi

पक्की दोस्त संग करें कलर ट्यूनिंग, पहनें नीलम-सीमा से 6 सूट

Hindi

नीलम का ग्रीन सिल्क सूट लुक

एक्ट्रेस नीलम सिल्क के ग्रीन सूट संग सलवार पहनें स्पॉट हुईं। साथ में उन्होंने शॉर्ट एंब्रॉयडरी कुर्ती संग लुक पूरा किया।

Image credits: our own
Hindi

सीमा सजदेह का ग्रीन सूट लुक

वहीं नीमल की दोस्त सीमा भी साथ में ट्यूनिंग करते दिखीं। सीमा ने एब्रॉयडरी नेकलाइन वाला ग्रीन सूट सलवार संग कैरी किया। 

Image credits: our own
Hindi

जरी एंब्रॉयडरी सूट

जरी एंब्रॉयडरी रेड कलर का सूट पहन आप खास दिख सकती हैं। ऐसे सूट के साथ स्टेटमेंट इयररिंग्स पेयर करें। 

Image credits: instagram/neelam kothari
Hindi

ब्लैक सीक्वेन वर्क सूट

काले रंग के सूट के साथ सीक्वेन वर्क इसे हैवी लुक दे रहा है। 50 साल की महिलाएं ऐसे सूट संग अधिक उम्र में महिलाएं ग्लैमरस दिख सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

येलो शरारा सूट

येलो रंग का शरारा सूट सीमा पर बहुत खिल रहा है। सूट के साथ नेट दुपट्टे का कॉम्बिनेशन परफेक्ट है। 

Image credits: instagram
Hindi

पिंक बांधनी एंब्रॉयडरी सूट

पिंक बांधनी सूट के पहनकर कोई भी लेडी ब्यूटीफुल लगेगी। सीमा ने सूट के साथ वॉच पेयर की है जो कि बहुत खूबसूरत है। 

Image credits: instagram

Hi-Fi बनेगा ऑफिस अवतार, 40+ चुनें Halter Neck Suit+Kurti

TV की सीता जैसी सादगी, पहनें Dipika Chikhalia सी 6 बॉर्डर वाली साड़ी

ऑफिस पार्टी में बनें सेंटर ऑफ अट्रैक्शन, क्रिएट करें ये मेकअप लुक

अभी खरीदें वरना पछताएंगी आप ! ₹500 में पाएं Readymade फ्लोरल Blouse