ऑफिस पार्टी में बनें सेंटर ऑफ अट्रैक्शन, क्रिएट करें ये मेकअप लुक
Other Lifestyle Feb 18 2025
Author: Bimla Kumari Image Credits:pinterest
Hindi
मेकअप को लेकर कन्फ्यूजन
ऑफिस जाने वाली महिलाओं को जब किसी पार्टी में जाना हो तो उससे पहले हजार बार यही सोचती है कि कैसे रेडी होया जाए। उन्हें किस तरह का मेकअप लुक बनाना चाहिए जिससे वे खूबसूरत दिखें।
Image credits: pinterest
Hindi
न हों परेशान
अगर आपके साथ भी ऐसा होता है, तो अब आपकी परेशानी दूर हो जाएगी। आइए आपको बताते हैं, कौन सा मेकअप आप पर अच्छा लगेगा।
Image credits: pinterest
Hindi
बोल्ड आई मेकअप लुक
हर कोई सबसे पहले आपकी आंखों से जुड़ता है। इसलिए आंखों को अच्छे से हाइलाइट करें। इसके लिए आपको ब्रश में डार्क कलर का आईशैडो कलर लें, आईलाइनर लगाएं। इसके बाद न्यूड लिपस्टिक लगाएं।
Image credits: pinterest
Hindi
न्यूड मेकअप लुक
आप अपने ऑफिस मेकअप के लिए न्यूड लुक बना सकती हैं। इससे आपको तैयार होने में समय नहीं लगेगा। इसके लिए बेस को सिंपल रखें।आईलाइनर से आंखों को हाइलाइट करें। न्यूड शेड की लिपस्टिक लगाएं।
Image credits: pinterest
Hindi
बोल्ड लिप्स मेकअप लुक
इसमें आपके मेकअप का बेस सिंपल रहता है। बस आपकी लिपस्टिक अच्छे से हाइलाइट होती है। इस तरह का मेकअप करने में सिर्फ 10 मिनट का समय लगेगा। आपको ज्यादा मेकअप करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
Image credits: pinterest
Hindi
स्ट्रेट हेयर स्टाइल
ऑफिस पार्टी में चेहरा और बाल दो चीजों पर लोगों की नजर रहती है। आप अपने बालों को बेहतर तरीके से स्ट्रेट कर लें तो आपक लुक वैसे ही ऑसम लगेगा। इसके लिए आप सिंपल मेकअप कर सकती है।