Hindi

Hi-Fi बनेगा ऑफिस अवतार, 40+ चुनें Halter Neck Suit+Kurti

Hindi

लखनवी कढ़ाई शिफॉन हॉल्टर सूट

हाई नेकलाइन एक क्लासिक और एलीगेंट लुक देती है। ऑफिस से लेकर आउटिंग तक में लखनवी कढ़ाई वाले शिफॉन हॉल्टर सूट खूब जमेंगे। इसे पहनकर आप बहुत ही एलिगेंट लगेंगे। 

Image credits: social media
Hindi

रॉयल बनारसी हॉल्टर सूट सेट

सदाबहार और रॉयल पैटर्न में आप ऐसे बनारसी हॉल्टर सूट सेट चुन सकती हैं। विंटर सीजन में ये आपको गर्म रखेंगे और स्टाइलिश भी दिखाएंगे। इसके साथ नेट दुपट्टा खूब जमेंगे। 

Image credits: social media
Hindi

सादा लॉन्ग लेंथ हॉल्टर कुर्ती सेट

इस तरह के सादा लॉन्ग लेंथ हॉल्टर कुर्ती सेट लुक को स्लिम और लंबा दिखाते हैं। इस तरह के डिजाइन आपको कॉटन फैब्रिक में मिल जाएंगे। इनको पहनकर आपको अट्रैक्टिव और स्टाइलिश लुक मिलेगा।

Image credits: social media
Hindi

ब्लॉक प्रिंट हॉल्टर सूट सेट

स्टाइलिश और कंफर्टेबल लुक में आप इस तरह का ब्लॉक प्रिंट हॉल्टर सूट सेट चुन सकती हैं। इसमें आपको गले पर बटन की सुंदर डिटेलिंग मिल जाएगी। ऐसे सूट आपको सॉफ्ट और ग्रेसफुल लुक देते हैं।

Image credits: social media
Hindi

एंब्रायडरी हैवी वर्क हॉल्टर सूट

एंब्रायडरी हैवी वर्क हॉल्टर सूट एक ट्रेंडी और मॉडर्न लुक देगा। आप जब इसे ऑफिस में पहनकर जाएंगी तो ये कूल और फैशनेबल दिखेंगी। इसे आप खास अवसरों पर भी पहन सकती है।

Image credits: pinterest
Hindi

कॉटन प्रिंटेड हॉल्टर कुर्ती

हॉल्टर नेकलाइन कुर्ती का डिजाइन कंधों को खुला दिखाता है और एक क्लासी, सोफिस्टिकेटेड लुक देता है। ऐसी कॉटन फैब्रिक वाली कुर्ती आपको वाइट प्लादो के साथ एक नई स्टाइल देगी।

Image credits: pinterest
Hindi

लाइटवेट ऑर्गेंजा हॉल्टर सूट

आपको हल्के सूट पीस में बोल्ड और आकर्षक लुक चाहिए तो ऐसा लाइटवेट ऑर्गेंजा हॉल्टर सूट चुनें। यह स्टाइल गर्मियों में खूब जमेगा और आपको स्टाइलिश बनाएगा।

Image credits: pinterest
Hindi

सूती और कंफर्टेबल हॉल्टर कुर्ती-प्लाजो

सुंदर और जेंटल फिनिश के लिए आप ऐसी सूती और कंफर्टेबल हॉल्टर कुर्ती-प्लाजो चुन सकती हैं। ऐसे सेट आपको ऑफिस में सबसे स्टनिंग बनाएंगे। साथ ही ऐसे सेट 800 की रेंज में मिल जाएंगे।

Image credits: social media

TV की सीता जैसी सादगी, पहनें Dipika Chikhalia सी 6 बॉर्डर वाली साड़ी

ऑफिस पार्टी में बनें सेंटर ऑफ अट्रैक्शन, क्रिएट करें ये मेकअप लुक

अभी खरीदें वरना पछताएंगी आप ! ₹500 में पाएं Readymade फ्लोरल Blouse

पैर छूकर बहू सास को दे 2 ग्राम की ट्रेडीशनल Gold रिंग, होगी खूब तारीफ