Hindi

Affordable Cost में लगें अमीर, 10 कलमकारी साड़ी देंगी हाई क्लास

Hindi

रॉयल+एलिगेंट कलमकारी साड़ी डिजाइंस

रॉयल और एलिगेंट लुक के लिए कलमकारी साड़ी एकदम परफेक्ट हैं। हैंडमेड से लेकर प्रिंटेड तक, कई डिजाइन में ये साड़ियां आपको अंडर 1000-2000 में मिल जाएंगी। 

Image credits: instagram
Hindi

हैंडमेड कलमकारी साड़ी

अपने वॉर्डरोब में लेटेस्ट साड़ियां जरूर शामिल करें। हैंडमेड कढ़ाई और नेचुरल कलर में आप इस तरह की शानदार कलमकारी साड़ी अपने लिए ले सकती हैं। सालों-साल बाद भी ये बिल्कुल न्यू लगेगी। 

Image credits: social media
Hindi

ट्रेडिशनल प्रिंटेड कलमकारी साड़ी

पारंपरिक और नेचुरल डिजाइन के साथ आप ऐसी प्रिंटेड कलमकारी साड़ी भी ले सकती हैं। अंडर-1000 में आप भी रॉयल लुक के लिए इस तरह की साड़ी पसंद करती सकती हैं। 

Image credits: Our own
Hindi

मल्टी कलर कलमकारी साड़ी

ऐसी कलमकारी साड़ी फेस्टिव सीजन में शानदार लुक देने में कसर नहीं छोड़ेगी। आप ऑफिस पार्टी के लिए इस तरह की शालीन लुक वाली मल्टी कलर साड़ी को स्लीवलेस ब्लाउज संग पेयर करें। 

Image credits: social media
Hindi

प्रिंटेड टसर सिल्क कलमकारी साड़ी

भड़कीला लुक नहीं चाहती हैं तो आपको ऐसी चौड़े मोटिफ्स वाली प्रिंटेड टसर सिल्क कलमकारी साड़ी पहनना चाहिए। ये पहनने में काफी हल्की होती हैं और इनको कैरी करना भी काफी आसान होता है।

Image credits: instagram
Hindi

हैंड-पेंटेड कलमकारी साड़ी

अन्य साड़ियों के मुकाबले हैंड-पेंटेड कलमकारी साड़ी थोड़ी महंगी होती है। इसमें आपको मिथकीय हस्तशिल्प और मायथालॉजिकल प्रिंट का इस्तेमाल किया जाता है।

Image credits: instagram
Hindi

ट्रेडिशनल सिल्क कलमकारी साड़ी

फेस्टिव सीजन में आप इस तरह की ट्रेडिशनल सिल्क कलमकारी साड़ी पहनकर ट्रेडिशनल दिखेंगी। रेडीमेड 2 हजार रु तक ऐसी साड़ी मिल जायेगी। जिसे वियर कर आप बिल्कुल गॉर्जियस डीवा लगेंगी।

Image credits: social media
Hindi

मिनिमल प्रिंट्स कलमकारी साड़ी

कलमकारी सिल्क साड़ी रॉयल लुक देती है। इसे सिल्क धागों से तैयार किया जाता है। ऑफिस के लिए इस तरह की मिनिमल प्रिंट्स कलमकारी साड़ी चुनें। सटल मेकअप और जूलरी से लुक कंप्लीट करें।

Image credits: instagram
Hindi

कलमकारी चंदेरी सिल्क साड़ी

इस तरह की फैंसी कलमकारी चंदेरी सिल्क साड़ी सोबर होकर भी रॉयल लुक देगी। ये छोटे-मोटे फंक्शन और फॉर्मल वियर के लिए बेस्ट है। हैवी एसेसरीज के साथ आप लुक इंहेंस करें।

Image credits: pinterest
Hindi

कलमकारी कॉटन सिल्क साड़ी

आप टर्टल या फिर कॉलर नेक ब्लाउज के साथ ऐसी कलमकारी कॉटन सिल्क साड़ी स्टाइल करें। हर मौसम के लिए ये एक बढ़िया चॉइस है। साथ में लाइट मेकअल न भूलें।

Image credits: instagram

पंजाबन लगेगी पटाखा! Jasmin Bhasin से चुनें 7 पंजाबी सूट

भगवान शिव के नाम पर रखें बेटे का नाम, देखें महादेव के 10 पॉपुलर नाम

पक्की दोस्त संग करें कलर ट्यूनिंग, पहनें नीलम-सीमा से 6 सूट

Hi-Fi बनेगा ऑफिस अवतार, 40+ चुनें Halter Neck Suit+Kurti