इश्क का रंग होगा और गहरा, 60+ पहनें संगीता बिजलानी सी 6 हॉटी ड्रेस
Other Lifestyle Feb 19 2025
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
कॉपी करें संगीता बिजलानी सा स्टाइल
60 प्लस लेडीज भी अपने आप को शानदार तरीके से स्टाइल कर सकती हैं। आप इस उम्र में भी औरों से डिफरेट लुक चाहती हैं तो तुरंत संगीता बिजलानी के स्टाइल को कॉपी करें।
Image credits: instagram
Hindi
1. जैकेट +जीन्स में दिखेंगी यंग
आप रिप्ड जीन्स के साथ लेदर जैकेट और स्टाइलिश टॉप कैरी कर सकती हैं। संगीता बिजलानी का स्टाइल कॉपी कर 60 प्लस में भी एकदम 30 वाला लुक मिलेगा।
Image credits: instagram
Hindi
2. हाफ स्लीव्स फ्रॉक
आप खुद एक्स्ट्रा स्टाइलिश दिखाना चाहती हैं तो हाफ स्लीव्स प्लेट्स वाली फ्रॉक कैरी कर सकती हैं। इस स्टाइल में आपकी उम्र का कोई अंदाजा भी नहीं लगा पाएगा।
Image credits: instagram
Hindi
3. कोट+शॉर्ट्स करें स्टाइल
पार्टी में जाने का मूड है तो आप हॉटी लुक अपना सकती हैं। ऐसे में आप शॉर्ट्स के साथ चमकदार कोट पहन सकती हैं। साथ ही अपने लुक को कम्पलीट करने के लिए लॉन्ग बूट्स भी पहनें।
Image credits: instagram
Hindi
4. ओपन स्लीव्स आउटफिट
ओपन स्लीव्स आउटफिट भी स्टाइल कर सकती हैं। चौड़ी एम्ब्रॉयडरी वाली लेस लगी स्लीव्स ड्रेस आपके लुक में चार चांद लगा देगी। सिल्क फेब्रिक होने की वजह से ये आउटफिट शाइनिंग करेगी।
Image credits: instagram
Hindi
5. मलमल का हैवी सूट
मलमल का हैवी वर्क वाला सूट भी आप पर खूब जंचेगा। लेस लगा दुपट्टा और सफेद धागों की एम्ब्रॉयडरी वाला कुर्ता ग्रेसफुल लुक देगा।
Image credits: instagram
Hindi
6. वन पीस+ओवर कोट
पिकनिक या आउटिंग पर जाने के लिए आप वन पीस ड्रेस के साथ ओवर कोट कैरी सकती हैं। ड्रेस के साथ प्रिंटेड ओवर कोट एलीगेंट लुक देगा और आपको भी फील गुड होगा।