Hindi

ननद की शादी में होंगे छोटी बहू के गुणगान, पहनें Shibani से लहंगे

Hindi

शिबानी डांडेकर के लहंगे लुक्स

ननद की शादी में भाभी शिबानी डांडेकर के लहंगे लुक्स कॉपी करें। जैसे उन्होंने व्हाइट+गोल्डन सैटिन सिल्क फैब्रिक का लहंगा पहना हैं। इसके साथ गोल्डन ब्लाउज और व्हाइट टिशू श्रग पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

इंडो वेस्टर्न स्टाइल लहंगा

शिबानी डांडेकर का यह लुक भी आप अपनी ननद की कॉकटेल या संगीत फंक्शन में ट्राई कर सकती हैं। उन्होंने प्रिंटेड प्लीटेड स्कर्ट के साथ जैकेट स्टाइल ब्लाउज और श्रग कैरी किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

व्हाइट एंड ऑरेंज लहंगा लुक

शिबानी का यह स्टाइल आप किसी फंक्शन में ट्राई करें। उन्होंने ऑरेंज कलर का प्रिंटेड लहंगा कैरी किया है। इसके साथ व्हाइट हैवी थ्रेड वर्क किया हुआ ब्लाउज और श्रग स्टाइल चुन्नी पहनी है।

Image credits: Instagram
Hindi

लहंगा विद कोर्सेट ब्लाउज

मॉडर्न और ग्लैमरस लुक के लिए आप ट्यूब स्टाइल कोर्सेट ब्लाउज के साथ बेबी पिंक कलर का व्हाइट स्ट्राइप्स वाला लहंगा कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

ग्रे नेट लहंगा विद जैकेट स्टाइल ब्लाउज

नेट फैब्रिक में प्लेन ग्रे कलर का फ्लेयर लहंगा भी आपके लुक को एन्हांस करेगा। इसके साथ ग्रे कलर का स्लीवलेस ब्लाउज और उसके ऊपर फुल स्लीव्स जैकेट कैरी करें।

Image credits: facebook
Hindi

गाउन स्टाइल लहंगा

अगर आप ननद की शादी में इंडो वेस्टर्न लुक ट्राई करना चाहती हैं, तो गाउन स्टाइल लहंगा पहनें। इसमें बॉडी फिटेड लहंगे के साथ ही कोर्सेट स्टाइल ब्लाउज और नेट की चुन्नी दी है।

Image credits: Instagram
Hindi

मल्टी कलर लहंगा लुक

संगीत या हल्दी फंक्शन में आप मल्टी कलर थ्रेड वर्क किया हुआ इस तरीके का फ्लेयर लहंगा और स्लीवलेस ब्लाउज पहनकर भी अपने लुक को एन्हांस कर सकती हैं।

Image credits: Instagram

चाचू की शादी में बिटिया को बनाएं परी, केन-केन ड्रेस से सजाएं न्यारी

Affordable Cost में लगें अमीर, 10 कलमकारी साड़ी देंगी हाई क्लास

पंजाबन लगेगी पटाखा! Jasmin Bhasin से चुनें 7 पंजाबी सूट

भगवान शिव के नाम पर रखें बेटे का नाम, देखें महादेव के 10 पॉपुलर नाम