वेस्टर्न लुक में मिलेगा स्लीक फिट! + Size पहनें Anjali Anand से ड्रेस
Other Lifestyle Feb 19 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Instagram
Hindi
स्लिट बॉडीकॉन ड्रेस
कन कहता है बॉडीकॉन ड्रेस सिर्फ पतले और फिट लोगों पे अच्छा लगता है, यदि आप प्लस साइज हैं, तो आप भा इस तरह स्लिट बॉडीकॉन आउटफिट पहन क्लासी लुक पा सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
ऑफशोल्डर फिश टेल गाउन
गाउन में भी प्लस साइज गर्ल्स ब्यूटीफुल और डिसेंट लग सकती हैं, इस तरह अंजली आनंद के लुक को कॉपी करते हुए आप भी ऑफ शोल्डर फिश टेल गाउन पहन कयामत ढाएं।
Image credits: Instagram
Hindi
कोर्सेट स्टाइल लॉन्ग ड्रेस
कोर्सेट तो काफी ट्रेंड में है और ये न सिर्फ स्लिम लोगों के लिए है बल्कि ये कोर्सेट स्टाइल लॉन्ग ड्रेस प्लस साइज लोगों पर भी खूब जचेगा।
Image credits: Instagram
Hindi
प्रिंटेड मिनी ड्रेस
डेट नाइट हो या आउटिंग अंजली आनंद की तरह मिनी ड्रेस पहन आप भी बेहद हसीन और खूबसूरत लग सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
फुल स्लीव लॉन्ग ड्रेस
ऑफिस, कॉलेज या फिर आउटिंग सबी लुक के लिए परफेक्ट है अंजली आनंद का ये फुलस्लीव लॉन्ग ड्रेस जो कि दिखने में सुंदर और पहनने में अरामदायक है।
Image credits: Instagram
Hindi
पफ स्लीव मैक्सी ड्रेस
पफ स्लीव मैक्सी ड्रेस भी प्लस साइज गर्ल्स पर खूब जचेगा, अंजली आनंद की तरह आउटफिट को स्टाइल करें और देखें अपनी खूबसूरती।