Narrow फेस के हर पॉइंट को इनहेंस करेगा, Shibani Dandekar का मेकअप लुक
Other Lifestyle Feb 19 2025
Author: Bhawana tripathi Image Credits:instagram
Hindi
क्लीअप से करें शुरुआत
फरहान अख्तर की पत्नी शिबानी दांडेकर का मेकअप लुक प्रॉपर और सटल लुक देता है। क्लीअप के बाद शिबानी जैसा मेकअप आसानी से किया जा सकता है।
Image credits: instagram
Hindi
करें फाउंडेशन+कंसीलर का इस्तेमाल
फेस को मॉस्चराइज करने के बाद फाउंडेशन+कंसीलर का इस्तेमाल कर छोटे-छोटे दाग को भी छिपाया जा सकता है। आप कॉन्फिडेंस के साथ फेस मेकअप एक्सप्लोर कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
आईलैश से आंखों को दिखाएं बड़ा
आप आर्टिफिशियल आईलाइनर की मदद से आंखों को बड़ा दिखा सकती हैं। साथ में ब्लैक या मैचिंग आईलाइनर लगाना न भूलें।
Image credits: instagram
Hindi
न्यूड शेड लिपिस्टिक करेगी कमाल
आप ड्रेस के अकॉर्डिंग न्यूड लिपिस्टिक का इस्तेमाल कर सकते हैं। पिंक या फिर रेड कलर लिपिस्टिक के न्यूड शेड इस्तेमाल करें।
Image credits: instagram
Hindi
हाईलाइटर से आएगी चेहरे पर चमक
आप मेकअप ब्रश की मदद से फेस में हाईलाइटर अप्लाई करें। इससे फेस लाइट में खूब दमकेगा।
Image credits: instagram
Hindi
गले और पेट को न भूलें
अगर आप एक्स्प्लोर करने वाले कपड़े पहन रही हैं तो गले और पेट में फाउंडेशन के साथ हल्का कॉम्पेक्ट पाउडर लगाना न भूलें। ऐसा करने से आपका आपका ओवरऑल लुक निखर जाएगा।