Hindi

स्टडी रूम में मिलेगा शांत+सुकून माहौल, लगाएं ये सटल पर्दे

Hindi

स्टडी रूम में लगाएं प्लेन पर्दे

अगर आप अपने स्टडी रूम को एस्थेटिक और क्लासी लुक देना चाहते हैं, तो प्रिंटेड पर्दे की जगह प्लेन पर्दे चुनें। आप येलो, व्हाइट और ग्रे कॉम्बिनेशन चुन सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

कोरल+बॉटल ग्रीन पर्दा डिजाइन

स्टडी रूम को क्लासी स्टाइल देने के लिए आप कोरल और बॉटल ग्रीन कलर के प्लेन पर्दे चुन सकते हैं। आप चाहे तो इसके अंदर व्हाइट कलर के पर्दे की एक लाइनिंग भी दें।

Image credits: Pinterest
Hindi

रेनबो पैटर्न पर्दे

बच्चों के स्टडी रूम को वाइब्रेंट और रोशनीदार बनाने के लिए आप लाइट फैब्रिक में रेनबो डिजाइन के पर्दे उनके लिए चुन सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

ब्लॉक प्रिंट पर्दे

स्टडी रूम के लिए आप इस तरह से सटल कलर में चेक्स पैटर्न वाले पर्दे भी चुन सकते हैं। इसी से मैच करता हुआ सोफा कवर और कुशन कवर भी बनवाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

व्हाइट+ग्रे पर्दा डिजाइन

स्टडी रूम में व्हाइट कलर रोशनी और शांति दे सकता है। आप व्हाइट बेस के साथ नीचे से ग्रे शेडेड पर्दा भी चुन सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

लाइट+डार्क ब्राउन पर्दा डिजाइन

स्टडी रूम को एस्थेटिक लुक देने के लिए आप लाइट और डार्क ब्राउन पर्दा शेड को भी चुन सकते हैं और इसे स्टडी रूम में लगाकर एकदम मॉडर्न लुक पाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

अल्फाबेट पर्दे

बच्चों के स्टडी रूम को क्यूट और कंफर्टिंग बनाने के लिए आप व्हाइट कलर के पर्दे चुन सकती हैं। जिसमें अंग्रेजी के अल्फाबेट्स और पढ़ने की चीजें प्रिंट की हुई है। 

Image credits: Pinterest

सासु मां करेंगी कॉपी ! झुमकी-टॉप्स नहीं खरीदें 4gm Gold Earrings

वेस्टर्न लुक में मिलेगा स्लीक फिट! + Size पहनें Anjali Anand से ड्रेस

हैवी दिखने वाले लाइट वेट इयरिंग्स, बढ़ा देंगे चेहरे की खूबसूरती+चमक

Shibani Dandekar सी 7 स्टनिंग साड़ी , हर पार्टी में बढ़ाएगी शान