500 में लें कलमकारी कुर्ती, Office में लगें फॉर्मल+प्रोफेशनल
Other Lifestyle Feb 19 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:pinterest
Hindi
स्टाइलिश कलमकारी कुर्ती डिजाइंस
ऑफिस और पार्टी दोनों के लिए परफेक्ट, 500 रुपये में स्टाइलिश कलमकारी कुर्ती खरीदें। सिंपल, ट्रेडिशनल और फॉर्मल लुक के लिए बेहतरीन ऑप्शन।
Image credits: social media
Hindi
फ्लोरल वर्क हैंडमेड कलमकारी कुर्ती
ऑफिस में फॉर्मल के साथ ट्रेडिशनल लुक चाहिए तो आप 500 में इस तरह की फ्लोरल वर्क हैंडमेड कलमकारी कुर्ती ले सकती हैं। ऐसे डिजाइन आपके बजट पर भी फिट बैठेगी।
Image credits: social media
Hindi
जीरो नेक यूनिक कलमकारी कुर्ती
कलमकारी कुर्ती की ये सिंपल+स्टाइलिश डिजाइन बेस्ट है। इस तरह के बेस्ट कॉम्बो वाली कलमकारी कुर्ती गर्ल्स पर बहुत प्यारी लगेगी।
Image credits: pinterest
Hindi
बारीक कलमकारी प्रिंट कुर्ती
इस बारीक कलमकारी प्रिंट कुर्ती में नेचुरल लीप प्रिंट दिया गया है। ऑनलाइन+ऑफलाइन 500 रु तक में आपको ऐसी कुर्ती मिल जाएगी। साथ में प्लेन सलवार को पेयर करें।
Image credits: social media
Hindi
टैसल्स वर्क कलमकारी कुर्ती
सॉफ्ट फैब्रिक वाली कुर्ती हमेशा महिलाओं को पसंद आती हैं। आप लुक अपग्रेड करने के लिए ऐसी टैसल्स वर्क कलमकारी कुर्ती पहनें। ये फॉर्मल के साथ पार्टी वियर लुक में भी जान डाल देंगे।
Image credits: pinterest
Hindi
शॉर्ट कॉटन कलमकारी कुर्ती
कॉटन कलमकारी कुर्ती, ऑफिस से लेकर डेली वियर के लिए परफेक्ट ऑप्शन हैं। बजट कम हैं तो आप इसे चुन सकती हैं। साथ में सिल्वर इयररिंग्स और न्यूड मेकअप चार चांद लगाएगा।