Hindi

फगुआ से पहले तन को रंग लें, पहनें Tie & Dye Print Saree डिजाइंस

Hindi

क्लासिक बंधनी टाई एंड डाई साड़ी

बंधनी राजस्थान और गुजरात की ट्रेडिशनल आर्ट है, जिसे टाई एंड डाई टेक्निक से तैयार किया जाता है। अगर आप ट्रेडिशनल लुक चाहती हैं, तो ब्लू बंधनी प्रिंट साड़ी आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है।

Image credits: pinterest
Hindi

ओम्ब्रे टाई एंड डाई साड़ी

ओम्ब्रे इफेक्ट वाली टाई एंड डाई साड़ियां मॉडर्न और एलिगेंट लुक के लिए बेस्ट होती हैं। ये साड़ियां हल्के से गहरे शेड में ब्लेंड होती हैं, जिससे एक ग्रेसफुल इफेक्ट मिलता है। 

Image credits: pinterest
Hindi

शिफॉन टाई एंड डाई साड़ी

अगर आप पार्टी में एक अलग लुक में जाना चाहती हैं तो शिफॉन पर टाई एंड डाई परफेक्ट लगेगी। आप इसके साथ ब्रालेट ब्लाउज पहनें। 

Image credits: pinterest
Hindi

मोनोक्रोम टाई एंड डाई साड़ी

अगर आप सिंपल लेकिन स्टाइलिश दिखना चाहती हैं, तो ब्लैक एंड व्हाइट या ब्लू एंड व्हाइट जैसी मोनोक्रोम टाई एंड डाई साड़ियां आपके लिए एकदम सही रहेंगी। 

Image credits: pinterest
Hindi

वाइब्रेंट टाई एंड डाई साड़ी

अगर आपको बोल्ड और ब्राइट कलर्स पसंद हैं, तो मल्टीकलर टाई एंड डाई साड़ी आपके लिए परफेक्ट है। यह डिज़ाइन ट्रेडिशनल और वेस्टर्न दोनों तरह की ज्वेलरी के साथ पेयर किया जा सकता है।

Image credits: pinterest
Hindi

फ्लोरल टाई एंड डाई साड़ी

अगर आप साड़ी में एक सॉफ्ट और फेमिनिन टच चाहती हैं, तो फ्लोरल टाई एंड डाई साड़ियां बेस्ट रहेंगी। यह डिज़ाइन समर वेडिंग या पार्टी के लिए बेस्ट है। 

Image credits: pinterest
Hindi

शिबोरी टाई एंड डाई साड़ी

शिबोरी जापानी टाई एंड डाई टेक्निक है, जिसमें खूबसूरत पैटर्न्स और ब्लेंडेड कलर्स का इस्तेमाल किया जाता है। हल्के और पेस्टल शेड्स वाली शिबोरी साड़ियां ऑफिस के लिए परफेक्ट है।

Image credits: pinterest

गालों पर डिंपल+लुक में सिंपल ! 1k में खरीदें हानिया आमिर सी Saree

कभी बोल्ड,कभी संस्कारी,Jacqueline जैसे ब्लाउज में फ्लॉन्ट करें हुस्न

500 में लें कलमकारी कुर्ती, Office में लगें फॉर्मल+प्रोफेशनल

Narrow फेस के हर पॉइंट को इनहेंस करेगा, Shibani Dandekar का मेकअप लुक