पुराना जमाना Out, पहनें नए जमाने की Fashionable चप्पल, 7 कमाल डिजाइन्स
Other Lifestyle Feb 19 2025
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:pinterest
Hindi
ट्रेंड में फैशनेबल चप्पल
पुरानी नहीं अब फैशनेबल चप्पलों का जमाना आ गया है। मार्केट में इन दिनों कई नई स्टाइल और वैराइटी के चप्पलें मिल रही है। ये फैशनेबल चप्पलें 200-250 रुपए में मिल जाएगी।
Image credits: pinterest
Hindi
1. ट्री स्टाइल चप्पल
इन दिनों ट्री लुक वाली चप्पल भी ट्रेंड में हैं। गोल्डन मोती और चमक लगी इस तरह की चप्पल काफी पसंद की जा रही हैं। इन्हें सूट-साड़ी के अलावा जीन्स पर पहन सकते हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
2. मोर स्टाइल चप्पल
मोर डिजाइन बनी चप्पल भी इन दिनों फैशन में है। नग और मेटल से बनी मोर डिजाइन की चप्पल का क्रेज यंग गर्ल में ज्यादा देखने को मिल रहा है। लुक वाइज भी ये चप्पल अट्रैक्ट कर रही हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
3. ब्लू स्टोन चप्पल
ब्लू स्टोमन वाली चप्पलें भी ट्रेंड में है। सफेद छोटे आर्टिफिशियल हीरे और स्टोन लगी इस तरह की चप्पल खूब फैशन में हैं। इन्हें शादी-पार्टी में महिलाएं कैरी करना पसंद कर रही हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
4. गोल्डन वर्क चप्पल
गोल्डन चप्पल शादी-पार्टी के लिए बेस्ट ऑप्शन है। जरी और गोटा पत्ती से बने राउंड चप्पल के लुक को और ज्यादा खूबसूरत बना रहे हैं। ऐसी चप्पलें फेस्टिव सीजन में पहनी जा सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
5. बारीक नग वाली चप्पल
बारीक नग लगी फैशनेबल चप्पलें के लिए भी क्रेज देखने को मिल रहा है। बारीक नग से बनी पत्तियां चप्पल के लुक और बढ़ा रही हैं। ऐसी चप्पलें साड़ी-सूट के साथ स्टाइल की जा सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
6. बटरफ्लाई लुक चप्पल
बटरफ्लाई लुक वाली चप्पलों का क्रेज कॉलेज गोइंग गर्ल में देखने मिल रहा है। रंग-बिरंगे नगों से जड़ी ये चप्पल खूब डिमांड में हैं। इन्हें इन हाउस इवेंट्स में भी कैरी किया जा सकता है।
Image credits: pinterest
Hindi
7. मोतियों वाली चप्पल
मोतियों वाली चप्पलें भी डिमांड में हैं। सफेद मोती की लड़ों से चप्पल को खूबसूरत तरीके से डिजाइन किया गया। ऐसी चप्पलों की यंग गर्ल दीवानी हैं।