Hindi

शिवरात्रि पर दिखें सुंदर ! पहनें महादेव के पसंदीदा रंग के Saree Blouse

Hindi

शिवरात्रि पर पहनें ब्लू रंग की साड़ी-ब्लाउज

महाशिवरात्रि का त्योहार 26 फरवरी को मनाया जाएगा। इस पावन मौके के लिए आउटफिट तलाश रही है तो क्यों न मैचिंग-कंट्रास्ट में महादेव के पसंदीदा रंग नीले कलर के ब्लाउज पहनें जाए। 

Image credits: instagram
Hindi

नीले ब्लाउज संग ग्रीन साड़ी

भक्ति रंग में रगते हुए किसी भी ब्लू साड़ी को कंट्रास्ट ग्रीन साड़ी संग पहनें। काजार ने बॉर्डर वर्क साड़ी थ्रेड वर्क ब्लाउज संग स्टाइल की है। शिवरात्रि पर इसे कैरी सुंदर दिखेंगी। 

Image credits: instagram
Hindi

पीली के साथ कंट्रास्ट ब्लाउज

महाशिवरात्रि पर सादगी फ्लॉन्ट करते हुए सोबर पीली साड़ी के साथ ब्लू ब्लाउज स्टाइल कर सकती हैं। साड़ी प्लेन हैं तो कोशिश करें ब्लाउज थोड़ा हैवी रखें। साथ में झुमकी इयररिंग्स पहनें।

Image credits: instagram
Hindi

कंट्रास्ट कलर साड़ी-ब्लाउज

वाइब्रेंट कलर पसंद हैं तो ग्रीन साड़ी को डार्क रॉयल ब्लू के साथ चुनें। ये पूजा-पाठ के अलावा पार्टी-फंक्शन में भी शानदार लुक देगी। ऐसे साड़ी-ब्लाउज बहुतेरे डिजाइन में मिल जाएंगी।

Image credits: instagram
Hindi

रेड साड़ी के साथ कंट्रास्ट ब्लाउज

महाशिवरात्रि पर सुहागन महिलाएं वॉर्डरोब में रखी साड़ी को ब्लू साड़ी संग रिक्रिएट करें। ये ओल्ड साड़ी रियूज के साथ मॉर्डन+फैशन भी कमाल का देगा। साड़ी भारी है तो ज्वेलरी हल्की रखें।

Image credits: instagram
Hindi

मैचिंग कलर साड़ी-ब्लाउज

कंट्रास्ट साड़ी नहीं पहनना चाहती हैं तो हैवी वर्क बॉर्डर वाली तमन्ना भाटिया सी साड़ी चुनें। ये पार्टी-फंक्शन में प्यारी लगेगी। एक्ट्रेस ने हैवी वर्क ब्राइडल ब्लाउज कैरी किया है। 

Image credits: instagram
Hindi

साटन साड़ी संग ब्रालेट ब्लाउज

महाशिवरात्रि पर ऑफिस में फैशन फ्लॉन्ट करना बनता है। आप भी किसी भी प्लेन साटन साड़ी को मैचिंग एंब्रॉयडरी ब्रालेट संग पहनें। रेडीमेड ऐसे ब्लाउज 500-1000 रु तक मिल जाएंगे। 

Image credits: instagram

पुराना जमाना Out, पहनें नए जमाने की Fashionable चप्पल, 7 कमाल डिजाइन्स

मौनी रॉय के 8 शिवरात्रि लहंगा लुक, पाएं देवी जैसा तेज और चमक

5 रंग की साड़ी जो इंडियन ब्यूटी के लिए है परफेक्ट, क्लोसेट में कर लें शामिल

बलम की बढ़ेगी हार्टबीट, बिजली गिरा देंगे बैकलेस Dori Blouse!