महाशिवरात्रि का त्योहार 26 फरवरी को मनाया जाएगा। इस पावन मौके के लिए आउटफिट तलाश रही है तो क्यों न मैचिंग-कंट्रास्ट में महादेव के पसंदीदा रंग नीले कलर के ब्लाउज पहनें जाए।
भक्ति रंग में रगते हुए किसी भी ब्लू साड़ी को कंट्रास्ट ग्रीन साड़ी संग पहनें। काजार ने बॉर्डर वर्क साड़ी थ्रेड वर्क ब्लाउज संग स्टाइल की है। शिवरात्रि पर इसे कैरी सुंदर दिखेंगी।
महाशिवरात्रि पर सादगी फ्लॉन्ट करते हुए सोबर पीली साड़ी के साथ ब्लू ब्लाउज स्टाइल कर सकती हैं। साड़ी प्लेन हैं तो कोशिश करें ब्लाउज थोड़ा हैवी रखें। साथ में झुमकी इयररिंग्स पहनें।
वाइब्रेंट कलर पसंद हैं तो ग्रीन साड़ी को डार्क रॉयल ब्लू के साथ चुनें। ये पूजा-पाठ के अलावा पार्टी-फंक्शन में भी शानदार लुक देगी। ऐसे साड़ी-ब्लाउज बहुतेरे डिजाइन में मिल जाएंगी।
महाशिवरात्रि पर सुहागन महिलाएं वॉर्डरोब में रखी साड़ी को ब्लू साड़ी संग रिक्रिएट करें। ये ओल्ड साड़ी रियूज के साथ मॉर्डन+फैशन भी कमाल का देगा। साड़ी भारी है तो ज्वेलरी हल्की रखें।
कंट्रास्ट साड़ी नहीं पहनना चाहती हैं तो हैवी वर्क बॉर्डर वाली तमन्ना भाटिया सी साड़ी चुनें। ये पार्टी-फंक्शन में प्यारी लगेगी। एक्ट्रेस ने हैवी वर्क ब्राइडल ब्लाउज कैरी किया है।
महाशिवरात्रि पर ऑफिस में फैशन फ्लॉन्ट करना बनता है। आप भी किसी भी प्लेन साटन साड़ी को मैचिंग एंब्रॉयडरी ब्रालेट संग पहनें। रेडीमेड ऐसे ब्लाउज 500-1000 रु तक मिल जाएंगे।