Gold कंगन नहीं 6 हाथ फूल पहन थाम लें पिया का हाथ, जमाना करेगा तारीफ
Hindi

Gold कंगन नहीं 6 हाथ फूल पहन थाम लें पिया का हाथ, जमाना करेगा तारीफ

बैंगल की जगह पहनें हाथ फूल ब्रेसलेट
Hindi

बैंगल की जगह पहनें हाथ फूल ब्रेसलेट

आजकल मार्केट में एक से बढ़कर एक फैशनेबल डिजाइन के हाथ फूल ट्रेंड में हैं। आप भारी-भारी चूड़ियां पहनने के बजाय हाथ फूल पहन मेहंदी भरे हाथों की शान बढ़ा सकती हैं।

Image credits: instagram
गुलाबी नग से बने फ्लोरल हाथ फूल
Hindi

गुलाबी नग से बने फ्लोरल हाथ फूल

गुलाबी रंग के नग से बने फ्लोरल हाथ फूल को आप मेहंदी या हल्दी फंक्शन में पहन फैंसी क्वीन दिखेंगी। तो सोने कंगन छोड़ फैंसी हाथ फूल से सुंदर हाथों को सजाएं। 

Image credits: pinterest
पर्ल डिजाइन के हाथ फूल
Hindi

पर्ल डिजाइन के हाथ फूल

आप चाहे तो पर्ल डिजाइन के हाथ फूल भी खरीद सकती है। ये अंगूठी और ब्रेसलेट में अटैच चेन की तरह दिखते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

नग वाले हाथ फूल डिजाइन

नग वाले हाथ फूल में आपको डिफरेंट कलर मिल जाएंगे। इन्हें पहनकर आप साड़ी या सूट की शान बढ़ा सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

मटैलिक हाथ फूल

अगर आप कॉटन का सूट या साड़ी पहन रही हैं तो उसके साथ में मटेलिक हाथ फूल का इस्तेमाल ट्राई करें। ये दिखने में सोबर लुक देते हैं।

Image credits: social media
Hindi

सर्कल डिजाइन हाथ फूल

आप चाहे तो वेस्टर्न ड्रेस के साथ भी नग वाले हाथ फूल ट्राई कर सकती हैं। आप ऐसी ज्वेलरी के साथ हार या इयररिंग्स स्किप कर सकती हैं।

Image credits: social media

शिवरात्रि पर दिखें सुंदर ! पहनें महादेव के पसंदीदा रंग के Saree Blouse

पुराना जमाना Out, पहनें नए जमाने की Fashionable चप्पल, 7 कमाल डिजाइन्स

मौनी रॉय के 8 शिवरात्रि लहंगा लुक, पाएं देवी जैसा तेज और चमक

5 रंग की साड़ी जो इंडियन ब्यूटी के लिए है परफेक्ट, क्लोसेट में कर लें शामिल