आजकल मार्केट में एक से बढ़कर एक फैशनेबल डिजाइन के हाथ फूल ट्रेंड में हैं। आप भारी-भारी चूड़ियां पहनने के बजाय हाथ फूल पहन मेहंदी भरे हाथों की शान बढ़ा सकती हैं।
गुलाबी रंग के नग से बने फ्लोरल हाथ फूल को आप मेहंदी या हल्दी फंक्शन में पहन फैंसी क्वीन दिखेंगी। तो सोने कंगन छोड़ फैंसी हाथ फूल से सुंदर हाथों को सजाएं।
आप चाहे तो पर्ल डिजाइन के हाथ फूल भी खरीद सकती है। ये अंगूठी और ब्रेसलेट में अटैच चेन की तरह दिखते हैं।
नग वाले हाथ फूल में आपको डिफरेंट कलर मिल जाएंगे। इन्हें पहनकर आप साड़ी या सूट की शान बढ़ा सकती हैं।
अगर आप कॉटन का सूट या साड़ी पहन रही हैं तो उसके साथ में मटेलिक हाथ फूल का इस्तेमाल ट्राई करें। ये दिखने में सोबर लुक देते हैं।
आप चाहे तो वेस्टर्न ड्रेस के साथ भी नग वाले हाथ फूल ट्राई कर सकती हैं। आप ऐसी ज्वेलरी के साथ हार या इयररिंग्स स्किप कर सकती हैं।