50+ में झड़ते बाल भी लगेंगे Wow, बनाएं काजोल सी 7 Hairstyles
Other Lifestyle Feb 19 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
साइड क्लिप स्ट्रेट हेयर
बालों को ओपन रखना पसंद करती हैं, तो काजोल की तरह साइड क्लिप करके स्ट्रेट हेयर ट्राई कर सकती हैं। यह हेयर स्टाइल आपको बहुत स्टाइलिश लुक देगी।
Image credits: social media
Hindi
ट्रेडिशनल गजरा हेयर स्टाइल
अगर ट्रेडिशनल लुक पर कैरी करने के लिए हेयर स्टाइल देख रही हैं, तो साड़ी पर ऐसी बन विद गजरा हेयर स्टाइल ट्राई कर सकती हैं। ये पतले बालों पर भी कमाल लगती है।
Image credits: instagram
Hindi
हाई पोनीटेल हेयर स्टाइल
एक्ट्रेस काजोल ने अपनी साड़ी लुक को कंप्लीट करने के लिए हाई पोनीटेल हेयर स्टाइल बनाई है। इसे आप आसानी से 5 मिनट में बना सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
हाफ हाई बन हेयरस्टाइल
एक्ट्रेस ने अपने वेस्टर्न लुक को कंप्लीट करने के लिए स्टनिंग हाफ हाई बन हेयरस्टाइल बनाई है। मॉडर्न लुक के लिए आप भी इसे बना सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
वेवी कर्ल हेयर स्टाइल
आजकल यह हेयर स्टाइल काफी ट्रेंड में है। ऐसे में आप भी फंक्शन में सबसे हसीन दिखने के लिए ऐसी स्लीक वेवी कर्ल हेयर स्टाइल बना सकती हैं। ये हर आउटफिट पर जमेगी।
Image credits: instagram
Hindi
फ्रेंच साइड ब्रेड हेयरस्टाइल
काजलो ने अपने सूट लुक को कंप्लीट करने के लिए फ्रेंच साइड ब्रेड हेयरस्टाइल बनाई है। रॉयल लुक के लिए आप भी ऐसी चोटी बना सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
हाफ क्लच हेयर स्टाइल
अपने वेस्टर्न लुक को कंप्लीट करने के लिए आप ऐसी हाफ क्लच हेयर स्टाइल भी बना सकती हैं। यह आपके चेहरे की रौनक को और ज्यादा बढ़ा देगी।