एंब्रॉयडरी ब्लाउज के साथ मटैलिक सिल्वर साड़ी पहन आप चांदी सी चमक सकती हैं। अपने वॉर्डरोब में सिल्वर-ग्रे टोन वाली साड़ियां जरूर रखें।
आपको सिल्वर जरी वर्क की साड़ियां भी मिल जाएंगी। सिल्क साड़ी के साथ प्लेन सिल्वर ब्लाउज पहन अपने लुक को इनहेंस करें।
सीक्वेन वर्क से सजी साड़ी के साथ आप सिर्फ सिल्वर नहीं बल्कि निऑन पिंक कलर का ब्लाउज भी पेयर कर सकती हैं।
आप प्लेन ग्रे साड़ी में भी खुद को खास लुक दे सकती हैं। प्लेन साटन ग्रे साड़ी के साथ ब्लैक सीक्वेन ब्लाउज पेयर कर खुद को सजाएं।
आप मिरर वर्क सिल्वर साड़ी को मिरर वर्क ब्लाउज के साथ पेयर करें और खुद को राजसी लुक दें।
एंब्रॉयडरी नेट ग्रे साड़ी में फ्लोरल कढ़ाई की गई है जो साड़ी को हैवी लुक दे रही है। आप साड़ी के साथ मैचिंग ज्वेलरी पेयर करें।
प्लास्टिक चम्मच से सिरेमिक कप तक 8 चीजों से बनाएं इजी और ट्रेंडी DIY लैंप
हल्दी-मेहंदी या रोका रस्म! बहु का रंग जमा देंगे 7 सतरंगी सूट
Gold कंगन नहीं 6 हाथ फूल पहन थाम लें पिया का हाथ, जमाना करेगा तारीफ
शिवरात्रि पर दिखें सुंदर ! पहनें महादेव के पसंदीदा रंग के Saree Blouse