Hindi

बन्नो का स्वैग होगा हटके ! कंगना रनौत से सलवार सूट पहन दिखें हॉट

Hindi

कंगना रनौत सूट लुक्स

कंगना रनौत एक्ट्रेस के होने के साथ सांसद भी हैं। पर उनका फैशन अभी भी कमाल का है। महाशिवरात्रि से होली जैसे कई फेस्टिव आने वाले हैं। ऐसे में एक्ट्रेस के सूट कलेक्शन पर नजर डालें।

Image credits: Facebook- Kangana Ranaut
Hindi

पंजाबी सलवार सूट

फेस्टिवल में रंगों की धाक जमाते हुए कंट्रास्ट कलर में कंगना रनौत सा पंजाबी सलवार सूट कैरी करें। एक्ट्रेस ने बॉर्डर वर्क हैवी कलीदार कुर्ती रेड अफागनी और येलो दुपट्टा संग पहनी है।

Image credits: Facebook- Kangana Ranaut
Hindi

एंब्रॉयडरी वर्क सलवार सूट

आप भी चटक रंग कैरी करते हुए कंगना सा सूट चुनें। जहां नेक और बॉर्डर पर भारी वर्क है। एक्ट्रेस ने येलो हैवी दुपट्टा कैरी किया है। बाजार में 3-4 हजार ये मिल जाएगा। 

Image credits: Facebook- Kangana Ranaut
Hindi

प्लोरल वर्क स्ट्रेट सलवार सूट

1500रु तक बजट में कंगना का फ्लोरल वर्क सूट चुनें। एक्ट्रेस ने पिंक पैंट संग स्टाइल किया है। पर आप इसे मैचिंग लैगिंग के साथ में पहनें। चोकर नेकलेस और स्टड इयररिंग्स सोभा बढ़ाएंगे।

Image credits: Facebook- Kangana Ranaut
Hindi

चंदेरी सिल्क ब्लैक सलवार सूट

ब्लैक कलर में ये चंदेरी सिल्क सूट फेस्टिवल के अलावा पार्टी लुक में चार चांद लगाएगा। हालांकि इसे खरीदने के लिए बजट थोड़ा करना पड़ेगा। सूट में जरी-स्टोन और गोल्ड धागों की कढ़ाई है।

Image credits: Facebook- Kangana Ranaut
Hindi

बॉर्डर वर्क सलवार सूट

बॉर्डर वर्क सूट कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होते हैं। रॉयल रानी सा लुक चाहिए तो कंगना के सलवार सूट से इंस्पिरेशन लें। आप भी इसे स्टाइल कर डिसेंट लुक पा सकती हैं। 

Image credits: Facebook- Kangana Ranaut
Hindi

सिंपल अनारकली सूट

सिंपल अनारकली होली के लिए परफेक्ट है। ये 1500 रु तक मिल जाएगा। एक्ट्रेस ने नो ज्वेलरी संग इसे चुना है। हालांकि आप इसे सिल्वर या मल्टीकलर नेकलेस संग रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Facebook- Kangana Ranaut

नहीं बीतेंगे घंटों स्ट्रेटनर के साथ, 6 बन Hairstyle में लगेंगी कमाल

पड़ोसन पूछेगी कहां से खरीदी ! चांदी की पायल-बिछिया से पाएं सेठानी लुक

गर्मी में हर स्त्री के पास होनी चाहिए 8 कुर्ती, स्टाइल के साथ मिलेगा कंफर्ट

50+ में झड़ते बाल भी लगेंगे Wow, बनाएं काजोल सी 7 Hairstyles