चांदी की बिछिया-पायल के बिना महिलाओं का सुहाग अधूरा है। हर रोज से पार्टी तक एक से बढ़कर ज्वेलरी महिलाओं के पास होती है लेकिन आजकल हल्की और प्लेन बिछिया-पायल डिमांड में हैं।
भारी और भड़कीली पायल पहनकर बोर चुकी हैं तो चांदी-मोती पर तैयार कड़ा पायल खरीदें। ये आजकल बहुत पसंद की जा रही है। आप अंगूठा-बिछिया सेट या फिर सिंगल में बाय कर सकती हैं।
झालर-लड़ियों से हटकर पैरों को आईबॉल पायल से सजाएं। ये हल्की होने के साथ हर रोज पहनने के लिए बेस्ट है। साथ में सिंपल बिछिया खिलेगा। मजबूती चाहिए तो इससे बढ़िया विकल्प नहीं मिलेगा।
दुल्हनियां बनने वाली हैं तो पैरों को मीनाकरी नग वाली बिछिया से सजाएं। साथ में पच बिछिया सेट खरीदना न भूलें। यहां तो बिछिया-पायल मल्टीकलर में है। आप चाहे तो प्योर चांदी में खरीदें।
ज्वेलरी में कुछ हटकर ट्राई करना चाहती हैं तो घुंघरू वाली पायल चुनें। ये बारीक वर्क के साथ आती हैं। इसमें S एडजेस्टबल हुक होता है। आप इसे सिंगर हैवी बिछिया संग स्टाइल करें।
सिल्वर से हटकर ऑक्सीडाइज्ड पैटर्न पर हरियाणवी कड़ा पायल चुनें। यहां तो ये राउंड शेप पर है हालांकि इसे आप मयूर वर्क पर खरीदें। कई बिछिया खरीदने से अच्छा सिंगल बिछिया पहनें।
हल्की लेकिन ट्रेंडी पायल चाहिए तो बिना सोचे छल्ले-राउंड पर बनी ये डिजाइन चुनें। इसे डेली वियर से लेकर पार्टी में पहन सकती हैं। साथ में नग बिछिया जरूर पहनें। ये खूबसूरती बढ़ाएगी।