Hindi

पड़ोसन पूछेगी कहां से खरीदी ! चांदी की पायल-बिछिया से पाएं सेठानी लुक

Hindi

चांदी की बिछिया-पायल सेट

चांदी की बिछिया-पायल के बिना महिलाओं का सुहाग अधूरा है। हर रोज से पार्टी तक एक से बढ़कर ज्वेलरी महिलाओं के पास होती है लेकिन आजकल हल्की और प्लेन बिछिया-पायल डिमांड में हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

सिल्वर पायल-बिछिया सेट के साथ

भारी और भड़कीली पायल पहनकर बोर चुकी हैं तो चांदी-मोती पर तैयार कड़ा पायल खरीदें। ये आजकल बहुत पसंद की जा रही है। आप अंगूठा-बिछिया सेट या फिर सिंगल में बाय कर सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

डेली वियर के लिए पायल-बिछिया

झालर-लड़ियों से हटकर पैरों को आईबॉल पायल से सजाएं। ये हल्की होने के साथ हर रोज पहनने के लिए बेस्ट है। साथ में सिंपल बिछिया खिलेगा। मजबूती चाहिए तो इससे बढ़िया विकल्प नहीं मिलेगा। 

Image credits: instagram
Hindi

ब्राइडल पायल-बिछिया लेटेस्ट डिजाइन

दुल्हनियां बनने वाली हैं तो पैरों को मीनाकरी नग वाली बिछिया से सजाएं। साथ में पच बिछिया सेट खरीदना न भूलें। यहां तो बिछिया-पायल मल्टीकलर में है। आप चाहे तो प्योर चांदी में खरीदें।

Image credits: instagram
Hindi

घुंघरू वाली पायल विद सिंगल बिछिया

ज्वेलरी में कुछ हटकर ट्राई करना चाहती हैं तो घुंघरू वाली पायल चुनें। ये बारीक वर्क के साथ आती हैं। इसमें S एडजेस्टबल हुक होता है। आप इसे सिंगर हैवी बिछिया संग स्टाइल करें। 

Image credits: instagram
Hindi

फैंसी पायल-बिछिया डिजाइन

सिल्वर से हटकर ऑक्सीडाइज्ड पैटर्न पर हरियाणवी कड़ा पायल चुनें। यहां तो ये राउंड शेप पर है हालांकि इसे आप मयूर वर्क पर खरीदें। कई बिछिया खरीदने से अच्छा सिंगल बिछिया पहनें।

Image credits: instagram
Hindi

सिल्वर पायल विद नग वाली बिछिया

हल्की लेकिन ट्रेंडी पायल चाहिए तो बिना सोचे छल्ले-राउंड पर बनी ये डिजाइन चुनें। इसे डेली वियर से लेकर पार्टी में पहन सकती हैं। साथ में नग बिछिया जरूर पहनें। ये खूबसूरती बढ़ाएगी।

Image credits: instagram

गर्मी में हर स्त्री के पास होनी चाहिए 8 कुर्ती, स्टाइल के साथ मिलेगा कंफर्ट

50+ में झड़ते बाल भी लगेंगे Wow, बनाएं काजोल सी 7 Hairstyles

चांदी जैसा तन है तेरा कह तारीफ करेंगे बलमा! चुनें 6 सिल्वर-ग्रे साड़ी

प्लास्टिक चम्मच से सिरेमिक कप तक 8 चीजों से बनाएं इजी और ट्रेंडी DIY लैंप