नहीं बीतेंगे घंटों स्ट्रेटनर के साथ, 6 बन Hairstyle में लगेंगी कमाल
Hindi

नहीं बीतेंगे घंटों स्ट्रेटनर के साथ, 6 बन Hairstyle में लगेंगी कमाल

हाफ गजरा हेयरस्टाइल
Hindi

हाफ गजरा हेयरस्टाइल

आपके बाल सिल्की नहीं हैं तो उन्हें स्ट्रेटनर की मदद से घंटों स्ट्रेट करने के बजाय खूबसूरत बन बना सकती हैं। फ्लावर को पूरा ना लगाकर हाफ करके लगाएं। इससे आपका लुक फैंसी लगेगा।

Image credits: pinterest
बनाएं पर्ल एसेसरीज के साथ बन
Hindi

बनाएं पर्ल एसेसरीज के साथ बन

आपको बन बनाने के लिए पार्लर में जाने की जरूरत नहीं है। आप सिंपल बन बनाएं और उसमें पर्ल पिन लगाएं। ऐसे बन भी दिखने में गॉर्जियस लुक देते हैं।

Image credits: social media
मेसी बन हेयरस्टाइल
Hindi

मेसी बन हेयरस्टाइल

आजकल मेसी बन हेयरस्टाइल खूब चलन में हैं। ऐसे बन में बालों को कॉम्ब करने की बजाय बेहतरीन ढंग से स्टाइल किया जाता है।

Image credits: social media
Hindi

साइड ब्रेड बन

सिंपल बन बनाने की बजाय उसमें थोड़ा स्टाइल स्टेटमेंट भी जोड़ सकती हैं। आप साइड ब्रेड बनवा कर फिर बन क्रिएट कराएं। अपनी ड्रेस के मैचिंग फूलों को साथ में लगाएं। 

Image credits: social media
Hindi

फिशटेल ब्रेड संग बन

अगर आपके बाल स्ट्रेट हैं तो आप बालों में आगे की तरफ से फिशटेल ब्रेड बनवाकर गजरा क्रिएट कराएं। साथ में गुलाब के फूलों को भी लगवाएं।

Image credits: social media
Hindi

लगाएं सफेद फूलों का गजरा

भले ही सफेद फूलों का गजरा पुराना स्टाइल हो गया हो लेकिन यकीन मानिए आज भी लाल साड़ी के साथ रेड गजरे का स्टाइल सब पर भारी पड़ता है।

Image credits: social media

पड़ोसन पूछेगी कहां से खरीदी ! चांदी की पायल-बिछिया से पाएं सेठानी लुक

गर्मी में हर स्त्री के पास होनी चाहिए 8 कुर्ती, स्टाइल के साथ मिलेगा कंफर्ट

50+ में झड़ते बाल भी लगेंगे Wow, बनाएं काजोल सी 7 Hairstyles

चांदी जैसा तन है तेरा कह तारीफ करेंगे बलमा! चुनें 6 सिल्वर-ग्रे साड़ी