वामिका गब्बी ने एक शो के दौरान वेलवेट फ्लेयर ड्रेस पहनी। वामिका के वॉर्डरोब से आप ब्लैक फैंसी ड्रेस चुन सकती हैं।
वामिका गब्बी की तरह आप पार्टी के लिए ब्लैक ऑफ शोल्डर आप चुन सकती हैं। ड्रेस के साथ ओपन हेयर आपके ऊपर सूट करेंगे।
आप ब्लू लॉन्ग टीशर्ट के साथ ब्लैक लेदर पेंसिल स्कर्ट चूज कर सकती हैं। साथ में पोनीटेल और रेड बूट से लुक पूरा करें।
आप एंब्रॉयडरी ब्लैक जैकेट के साथ पैंट पहनकर खुद को फैबुलस लुक दे सकती हैं। पफ डिजाइन की जैकेट के अंदर आप ब्रालेट ब्लैक टॉप पहन सकती हैं।
आप ब्लू जींस के साथ डीप वी नेक ब्लैक टॉप पहन सज सकती हैं। ओपन कर्ल हेयर लुक से खुद को सजाएं।
फ्लेयर ब्लैक लॉन्ग ड्रेस पहनना है तो कटआउट ऑफ शोल्डर ड्रेस पहन सकती हैं। साथ में सिल्वर बिग हूप्स पहन फैशनेबल डीवा लगेंगी।
हैवी कंधे और फ्लैट ब्रेस्ट? चुनें Patralekha से 8 पैडेड ब्लाउज
बच्चों को बनाना है वीर, तो शिवाजी महाराज के ये कोट्स करेंगे कमाल
सोना भी पड़ेगा फीका और महंगा, पहनें Marathi Pearl Nath और बटोरें तारीफ
60s में सास दिखेगी स्टनिंग, बहु के बर्थडे पर पहनें Parsi Saree