Hindi

हीरे सी चमक उठेगी गोरी रंगत! चुनें Wamiqa Gabbi सी 6 Black Dress

Hindi

शॉर्ट फ्लेयर ब्लैक ड्रेस

वामिका गब्बी ने एक शो के दौरान वेलवेट फ्लेयर ड्रेस पहनी। वामिका के वॉर्डरोब से आप ब्लैक फैंसी ड्रेस चुन सकती हैं। 

Image credits: our own
Hindi

ऑफ शोल्डर बो ब्लैक ड्रेस

वामिका गब्बी की तरह आप पार्टी के लिए ब्लैक ऑफ शोल्डर आप चुन सकती हैं। ड्रेस के साथ ओपन हेयर आपके ऊपर सूट करेंगे।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक लेदर स्कर्ट

आप ब्लू लॉन्ग टीशर्ट के साथ ब्लैक लेदर पेंसिल स्कर्ट चूज कर सकती हैं। साथ में पोनीटेल और रेड बूट से लुक पूरा करें।

Image credits: Instagram
Hindi

जैकेट के साथ पहनें पैंट

आप एंब्रॉयडरी ब्लैक जैकेट के साथ पैंट पहनकर खुद को फैबुलस लुक दे सकती हैं। पफ डिजाइन की जैकेट के अंदर आप ब्रालेट ब्लैक टॉप पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

डीप वी नेक ब्लैक टॉप

आप ब्लू जींस के साथ डीप वी नेक ब्लैक टॉप पहन सज सकती हैं। ओपन कर्ल हेयर लुक से खुद को सजाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

कटआउट ऑफ शोल्डर ड्रेस

फ्लेयर ब्लैक लॉन्ग ड्रेस पहनना है तो कटआउट ऑफ शोल्डर ड्रेस पहन सकती हैं। साथ में सिल्वर बिग हूप्स पहन फैशनेबल डीवा लगेंगी। 

Image credits: Instagram

हैवी कंधे और फ्लैट ब्रेस्ट? चुनें Patralekha से 8 पैडेड ब्लाउज

बच्चों को बनाना है वीर, तो शिवाजी महाराज के ये कोट्स करेंगे कमाल

सोना भी पड़ेगा फीका और महंगा, पहनें Marathi Pearl Nath और बटोरें तारीफ

60s में सास दिखेगी स्टनिंग, बहु के बर्थडे पर पहनें Parsi Saree