Hindi

हैवी कंधे और फ्लैट ब्रेस्ट? चुनें Patralekha से 8 पैडेड ब्लाउज

Hindi

ऑफ शोल्डर सीक्विन ब्लाउज

पत्रलेखा का ये डिजाइनर ऑफ शोल्डर सीक्विन ब्लाउज बेहद खूबसूरत लग रहा है। आप इस ब्लाउज को अपने हैवी लहंगे या सिंपल लॉन्ग स्कर्ट के साथ कैरी कर सकती हैं। इससे आपका फिगर कर्वी दिखेगा।

Image credits: Patralekha Paul/instagram
Hindi

डीप स्कूप नेक पैडेड ब्लाउज

अगर आप साड़ी में स्टाइलिश और क्लासी लुक देना चाहती हैं, तो पत्रलेखा की तरह ऐसा डीप स्कूप नेक पैडेड ब्लाउज परफेक्ट ऑप्शन है। इसे आप एंब्रायडरी वर्क के साथ चुनें।

Image credits: Patralekha Paul/instagram
Hindi

डीप वीनेक पैडेड ब्लाउज

यह डिजाइनर ब्लाउज बहुत की सोबर पैटर्न में है। आप सादगी के साथ साड़ी में चार-चांद लगाना चाहती हैं तो ऐसे डीप वीनेक पैडेड ब्लाउज चुनें। इसके साथ छोटे इयररिंग्स खूबसूरत लगेंगे।

Image credits: Patralekha Paul/instagram
Hindi

हैवी डिजाइनर स्क्वायर नेक ब्लाउज

इस तरह के हैवी डिजाइनर स्क्वायर नेक ब्लाउज डिजाइन यंग गर्ल्स को बेहद अट्रैक्ट करते है। यह आपको महफिल की स्पॉट लाइट बना देगा। साथ ही इसे आप डीप नेक में बनवाएं। 

Image credits: Patralekha Paul/instagram
Hindi

एंब्रायडर्ड हैवी इन्फीनिटी ब्लाउज

आप हैवी स्टाइलिश ब्लाउज पहनना चाहती हैं तो इस तरह का एंब्रायडर्ड इन्फीनिटी ब्लाउज चुनें। इस तरह के ब्लाउज को आप हैवी लहंगे के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: Patralekha Paul/instagram
Hindi

डीप स्वीटहार्ट नेक प्रिंटेड ब्लाउज

बोरिंग ब्लाउज डिजाइन पहनकर थक गई हैं, तो इस बार पैडेड में ऐसा डीप स्वीटहार्ट नेक प्रिंटेड ब्लाउज चुनें। इससे आपको नया और अट्रैक्टिव लुक मिलेगा। साथ ही देखने में बेहद खूबसूरत लगेगा।

Image credits: Patralekha Paul/instagram
Hindi

फुल स्लीव सिल्क पैडेड ब्लाउज

आप एक्ट्रेस पत्रलेखा की तरह ऐसा सिंपल और रॉयल फुल स्लीव सिल्क पैडेड ब्लाउज डिजाइन भी ट्राई कर सकती हैं। इसके साथ जूलरी का लुक निखरकर आएगा। 

Image credits: Patralekha Paul/instagram
Hindi

प्लंजिंक नेक प्लेन पैडेड ब्लाउज

प्लेन साड़ियों में खूबसूरत लगना है तो आपको ऐसे प्लंजिंक नेक पैडेड ब्लाउज चुनना चाहिए। यंग गर्ल्स पर इसे पहनकर शादी में गॉर्जियस लुक पा सकती हैं। 

Image credits: Patralekha Paul/instagram

बच्चों को बनाना है वीर, तो शिवाजी महाराज के ये कोट्स करेंगे कमाल

सोना भी पड़ेगा फीका और महंगा, पहनें Marathi Pearl Nath और बटोरें तारीफ

60s में सास दिखेगी स्टनिंग, बहु के बर्थडे पर पहनें Parsi Saree

बन्नो का स्वैग होगा हटके ! कंगना रनौत से सलवार सूट पहन दिखें हॉट