पत्रलेखा का ये डिजाइनर ऑफ शोल्डर सीक्विन ब्लाउज बेहद खूबसूरत लग रहा है। आप इस ब्लाउज को अपने हैवी लहंगे या सिंपल लॉन्ग स्कर्ट के साथ कैरी कर सकती हैं। इससे आपका फिगर कर्वी दिखेगा।
अगर आप साड़ी में स्टाइलिश और क्लासी लुक देना चाहती हैं, तो पत्रलेखा की तरह ऐसा डीप स्कूप नेक पैडेड ब्लाउज परफेक्ट ऑप्शन है। इसे आप एंब्रायडरी वर्क के साथ चुनें।
यह डिजाइनर ब्लाउज बहुत की सोबर पैटर्न में है। आप सादगी के साथ साड़ी में चार-चांद लगाना चाहती हैं तो ऐसे डीप वीनेक पैडेड ब्लाउज चुनें। इसके साथ छोटे इयररिंग्स खूबसूरत लगेंगे।
इस तरह के हैवी डिजाइनर स्क्वायर नेक ब्लाउज डिजाइन यंग गर्ल्स को बेहद अट्रैक्ट करते है। यह आपको महफिल की स्पॉट लाइट बना देगा। साथ ही इसे आप डीप नेक में बनवाएं।
आप हैवी स्टाइलिश ब्लाउज पहनना चाहती हैं तो इस तरह का एंब्रायडर्ड इन्फीनिटी ब्लाउज चुनें। इस तरह के ब्लाउज को आप हैवी लहंगे के साथ स्टाइल कर सकती हैं।
बोरिंग ब्लाउज डिजाइन पहनकर थक गई हैं, तो इस बार पैडेड में ऐसा डीप स्वीटहार्ट नेक प्रिंटेड ब्लाउज चुनें। इससे आपको नया और अट्रैक्टिव लुक मिलेगा। साथ ही देखने में बेहद खूबसूरत लगेगा।
आप एक्ट्रेस पत्रलेखा की तरह ऐसा सिंपल और रॉयल फुल स्लीव सिल्क पैडेड ब्लाउज डिजाइन भी ट्राई कर सकती हैं। इसके साथ जूलरी का लुक निखरकर आएगा।
प्लेन साड़ियों में खूबसूरत लगना है तो आपको ऐसे प्लंजिंक नेक पैडेड ब्लाउज चुनना चाहिए। यंग गर्ल्स पर इसे पहनकर शादी में गॉर्जियस लुक पा सकती हैं।