Hindi

नीना गुप्ता का फेवरेट Rotizza, एक बार बना लिया तो रोज करेगा खाने का मन

Hindi

रोटी पिज्जा बनाने की सामग्री

2 पकी हुई रोटियां, ½ कप पिज्जा सॉस, मोजरेला चीज या पनीर, ½ शिमला मिर्च, ½ प्याज (बारीक कटा हुआ), 4-5 ऑलिव्स, ½ टीस्पून मिक्स हर्ब्स, ½ टीस्पून बटर, ½ टीस्पून चाट मसाला (ऑप्शनल)

Image credits: Pinterest
Hindi

रोटी पिज्जा बनाने का तरीका

रोटी पिज्जा बनाने के लिए सबसे पहले रोटी लें। एक तवा गरम करें और उस पर हल्का सा बटर या ऑलिव ऑयल लगाएं और पकी रोटी को रखें।

Image credits: Pinterest
Hindi

रोटी पर टॉपिंग करें

पकी हुई रोटी पर पिज्जा सॉस या टोमैटो केचप लगाएं और ऊपर से कटी हुई सब्जियां फैलाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

चीज या पनीर डालें

अब कद्दूकस किया हुआ मोजरेला चीज डालें और मिक्स हर्ब्स और चाट मसाला छिड़कें। अगर आप चीज नहीं खाना चाहते तो नीना गुप्ता की तरह पनीर के टुकड़े और बटर डलें।

Image credits: Pinterest
Hindi

रोटी पिज्जा पकाएं

तवे पर धीमी आंच पर रोटी पिज्जा रखें और ढककर 5 मिनट तक पकाएं, जब तक चीज पिघल न जाए।

Image credits: Pinterest
Hindi

रोटी पिज्जा को सर्व करें

जब चीज अच्छे से मेल्ट हो जाए और रोटी कुरकुरी हो जाए, तो गैस बंद कर दें और इसे स्लाइस में काटकर सर्व करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

रोटी पिज्जा के फायदे

रोटी पिज्जा हेल्दी, टेस्टी और झटपट बनने वाली रेसिपी है, जो बच्चों के लिए भी परफेक्ट स्नैक है।

Image credits: Pinterest

बालों में मोंगरा लगाएं या गुलाब? जानें कौन लाएगा सौभाग्य+खुशियां

300₹ में लगेंगी रॉयल रानी, नेट साड़ी संग पहनें Kundan Sets

हीरे सी चमक उठेगी गोरी रंगत! चुनें Wamiqa Gabbi सी 6 Black Dress

हैवी कंधे और फ्लैट ब्रेस्ट? चुनें Patralekha से 8 पैडेड ब्लाउज