Hindi

पायल को कहें Bye-Bye, 7 Fashionable फुटवियर से सजाएं खूबसूरत पैर

Hindi

ट्रेंडी चप्पल

मार्केट में कई ऐसी स्टाइल की भी चप्पलें ट्रेंड में हैं, जिनको पहनने के बाद आपको पायल पहनने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी। ऐसी चप्पलें कई डिजाइन्स में अवेलेबल हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

1. कलरफुल मोती वाली चप्पल

कलरफुल मोतियों से सजा चप्पल पहनने के बाद आपको पायल पहनने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस तरह की चप्पल का लुक कुछ ऐसा है कि लगेगा आपने पायल भी पहनी हुई है।

Image credits: pinterest
Hindi

2. ब्लू-व्हाइट स्टोन चप्पल

ब्लू और व्हाइट स्टोन लगी चप्पल भी पैरों को खूबसूरत लुक देती हैं। फूल और पत्ती डिजाइन के स्टोन से सजी ये चप्पल पैरों को सुंदर बनाती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

3. चमकदार फ्लावर वाली चप्पल

चमकदार फ्लवार लगी चप्पलें भी पैरों की रौनक बढ़ा देती हैं। गोल्डन स्ट्रैप वाली इस चप्पल को पहनने के बाद आपको पायल पहनने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। 

Image credits: pinterest
Hindi

4. बारीक नग वाली चप्पल

बारीक नगों वाली चप्पल ट्रेडिशनल लुक देती हैं। इस चप्पल में बारीक नगों की लड़े भी लगी हैं, जो पायल की तरह की दिखती हैं। इन्हें पास शादी या फिर वेडिंग फंक्शन में पहन सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

5. गोल्डन चपटे मोती वाली चप्पल

गोल्डन बड़े और चपटे मोतियों वाली चप्पल सबसे बेस्ट हैं। ये चप्पल पैरों की खूबसूरती में चार चांद लगा देती है। इनको पहने बाद आप पायल कैरी ना करें।

Image credits: pinterest
Hindi

6. हैवी डिजाइन चप्पल

हैवी डिजाइन की चप्पल भी मार्केट में उपलब्ध हैं। इसमें सितारें, बड़े नग के साथ छोटे गोल्डन मोती भी लगे हैं। इस डिजाइनर चप्पल की डिमांड इन दिनों काफी है। 

Image credits: pinterest
Hindi

7. बड़े गोल्डन मोती वाली चप्पल

बड़े गोल्डन मोतियों वाली चप्पल को देखकर ऐसा लगेगा कि इसमें घुंघरू लगे हैं। इस तरह की चप्पल पहनने से आपको पायल पहनने वाली फीलिंग आएगी। 

Image credits: pinterest

सरकारी दफ्तर में मैडम लगेंगी HI-FI, पहनें दिल्ली की CM रेखा गुप्ता सी 8 साड़ी

नीना गुप्ता का फेवरेट Rotizza, एक बार बना लिया तो रोज करेगा खाने का मन

बालों में मोंगरा लगाएं या गुलाब? जानें कौन लाएगा सौभाग्य+खुशियां

300₹ में लगेंगी रॉयल रानी, नेट साड़ी संग पहनें Kundan Sets