Hindi

अहमदाबाद में इन 6 जगहों पर सजेगा Garba Night, रेडी होकर पहुंच जाएं

Hindi

जीएमडीसी ग्राउंड

गुजरात खनिज विकास निगम ग्राउंड नवरात्रि गरबा के लिए फेमस स्थानों में से एक है। यहां पर बॉलीवुड गायक-गायिका आते हैं जिनके गानों पर लोग गरबा करते दिखाई देते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

कर्णावती क्लब

अहमदाबाद का यह फेमस क्लब शहर के सबसे लोकप्रिय नवरात्रि समारोहों में से एक का आयोजन करता है। कर्णावती क्लब की गरबा नाइट अपनी भव्यता और पारंपरिक परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती है।

Image credits: Instagram
Hindi

राजपथ क्लब

राजपथ क्लब गरबा प्रेमियो के लिए एक और लोकप्रिय स्थान है। यह नवरात्रि के दौरान गरबा और रास कार्यक्रम की पेशकश करता है। इसमें लाइव संगीत और कल्चर परफॉर्मेंश होता है।

Image credits: Instagram
Hindi

एईएस ग्राउंड (गुरुकुल)

गुरुकुल में अहमदाबाद एजुकेशन सोसाइटी (ES)ग्राउंड अपने नवरात्रि समारोह के लिए जाना जाता है। स्थानीय और पर्यटक यहां पर गरबा खेलने पहुंचते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

वल्लभ सदन

यह स्थान नवरात्रि के दौरान पारंपरिक और लाइव गरबा कार्यक्रमों का आयोजन करता है। ऑथेंटिक कल्चर का अनुभव करने वालों के लिए बेस्ट जगह है।

Image credits: Instagram
Hindi

लोकल प्लेस

फेमस जगहों के अलावा अहमदाबाद में कई स्थानीय समाज और पड़ोस अपनी गरबा नाइट का आयोजन करते हैं।

Image credits: Instagram

कियारा आडवाणी के Street Couture फैशन को करें ट्राय,हटेंगी नहीं निगाहें

गुलाबी में गुलाबो! 8 पैटर्न में सिलवाएं Hina Khan जैसे Pink Suit

Navratri 2023:पंडाल घूमने के लिए पहनें, मौनी रॉय की तरह 10 साड़ी

Navratri 2023: 7 तरह से मां अंबे के दरबार की करें सजावट,बरसेगा सौभाग्य