अगर आप लहंगा-साड़ी पहनकर बोर हो गई हैं तो इस बार नवरात्रि पर कुछ अलग ट्राई करें। आज हम आपके लिए इंडो वेस्टर्न ड्रेस का नया कलेक्शन लेकर आए हैं।
नवरात्रि पर इस बार इंडो वेस्टर्न ड्रेस चुनें। मलाइका ने राउंड स्कर्ट क हैवी स्क्वायर ब्लाउज के साथ स्टाइल किया है। लुक में चार चांद मैचिंग दुपट्टा और ऑक्सीडेंट जूलरी लग रही है।
सेलेब फैशन पसंद हैं तो साड़ी डिजाइन में थाई स्लिट स्कर्ट कॉलर नेक क्रॉप टॉप के साथ पहनें। ये काफी स्टनिंग लुक देते हैं। आप फंक्शन में सबस अलग दिखना चाहती हैं तो इसे ऑप्शन बनाएं।
डिजाइर स्कर्ट को अटैच दुपट्टा क्रॉप टॉप के साथ स्टाइल किया गया है। जो गजब का लुक दे रहा है। आप फेस्टिव सीजन में इसे भी चुन सकती हैं। आउटफिट हैवी है तो जूलरी मिनिमल रखें।
प्लीटेड स्कर्ट विद मैचिंग ब्लाउज और हैवी दुपट्टे का काम्बिनेशन काफी प्यारा लगता है। जयपुरिया और गुजराती पैर्टन पर इस तरह की ड्रेस की आप खरीद सकती हैं।
नवरात्रि के लिए डिजाइनर धोती के साथ क्रॉप टॉप साथ मैचिंग दुपट्टा लुक में चार चांद लगाएगा। ये सिंपल होने के बाद भी सटाइलिश लगते हैं। आप इसे पार्टी में भी वियर कर सकती हैं।
अगर नवरात्रि पर फैशन का तड़का लगाना है तो आप इस तरह की डिजाइन स्कर्ट हैवी चोली और श्रग के साथ चुनें। ऐसे ड्रेस ऑनलाइन-ऑफलइन 2000-3000 में मिल जाएगी।
आजकल प्रिंटेड फैब्रिक काफी ट्रेंड में है। ये काफी अफॉर्डेबल होती है। आप ड्रिप स्कर्ट में इसे खरीद सकती हैं। ये क्रॉप टॉप या फिर ब्लाउज के साथ स्टाइल करें।