लहंगा-चोली नहीं नवरात्रि पर चुनें 8 Designer Indo Western Dress
Hindi

लहंगा-चोली नहीं नवरात्रि पर चुनें 8 Designer Indo Western Dress

नवरात्रि पर पहनें डिजाइनर इंडो-वेस्टर्न
Hindi

नवरात्रि पर पहनें डिजाइनर इंडो-वेस्टर्न

अगर आप लहंगा-साड़ी पहनकर बोर हो गई हैं तो इस बार नवरात्रि पर कुछ अलग ट्राई करें। आज हम आपके लिए इंडो वेस्टर्न ड्रेस का नया कलेक्शन लेकर आए हैं। 

Image credits: instagram
राउंड स्कर्ट विद ब्लाउज
Hindi

राउंड स्कर्ट विद ब्लाउज

नवरात्रि पर इस बार इंडो वेस्टर्न ड्रेस चुनें। मलाइका ने राउंड स्कर्ट क हैवी स्क्वायर ब्लाउज के साथ स्टाइल किया है। लुक में चार चांद मैचिंग दुपट्टा और ऑक्सीडेंट जूलरी लग रही है। 

Image credits: instagram
थाई स्लिट स्कर्ट विद कॉलर टॉप
Hindi

थाई स्लिट स्कर्ट विद कॉलर टॉप

सेलेब फैशन पसंद हैं तो साड़ी डिजाइन में थाई स्लिट स्कर्ट कॉलर नेक क्रॉप टॉप के साथ पहनें। ये काफी स्टनिंग लुक देते हैं। आप फंक्शन में सबस अलग दिखना चाहती हैं तो इसे ऑप्शन बनाएं। 

Image credits: Social Media
Hindi

इंडो वेस्टर्न ड्रेस फॉर वुमन

डिजाइर स्कर्ट को अटैच दुपट्टा  क्रॉप टॉप के साथ स्टाइल किया गया है। जो गजब का लुक दे रहा है। आप फेस्टिव सीजन में इसे भी चुन सकती हैं। आउटफिट हैवी है तो जूलरी मिनिमल रखें।

Image credits: Social Media
Hindi

डिजाइनर इंडो वेस्टर्न ड्रेस

प्लीटेड स्कर्ट विद मैचिंग ब्लाउज और हैवी दुपट्टे का काम्बिनेशन काफी प्यारा लगता है। जयपुरिया और गुजराती पैर्टन पर इस तरह की ड्रेस की आप खरीद सकती हैं। 

Image credits: Social Media
Hindi

चोली विद धोती

नवरात्रि के लिए डिजाइनर धोती के साथ क्रॉप टॉप साथ मैचिंग दुपट्टा लुक में चार चांद लगाएगा। ये सिंपल होने के बाद भी सटाइलिश लगते हैं। आप इसे पार्टी में भी वियर कर सकती हैं। 

Image credits: Social Media
Hindi

डिजाइनर स्कर्ट विद टॉप

अगर नवरात्रि पर फैशन का तड़का लगाना है तो आप इस तरह की डिजाइन स्कर्ट हैवी चोली और श्रग के साथ चुनें। ऐसे ड्रेस ऑनलाइन-ऑफलइन 2000-3000 में मिल जाएगी। 

Image credits: Social Media
Hindi

ड्रिप्ड स्कर्ट विद ब्लाउज

आजकल प्रिंटेड फैब्रिक काफी ट्रेंड में है। ये काफी अफॉर्डेबल होती है। आप ड्रिप स्कर्ट में इसे खरीद सकती हैं। ये क्रॉप टॉप या फिर ब्लाउज के साथ स्टाइल करें। 

Image credits: Social Media

कब और कैसे आया हिंदी शब्द, जानें

पितृ पक्ष में क्या करें क्या नहीं

चलती-फिरती दवा है ये फूल, बिन पानी बिन खाद कहीं भी उगाएं!

घर में कबूतर का पंख गिरना शुभ या अशुभ?