चलती-फिरती दवा है ये फूल, बिन पानी बिन खाद कहीं भी उगाएं!
Hindi

चलती-फिरती दवा है ये फूल, बिन पानी बिन खाद कहीं भी उगाएं!

तंत्रिका तंत्र की परेशानियां
Hindi

तंत्रिका तंत्र की परेशानियां

सदाबहार के फूलों का इस्तेमाल तंत्रिका तंत्र से जुड़ी समस्याओं में बहुत फायदेमंद होता है। इसका सेवन करने से नर्वस सिस्टम से जुड़ी समस्याओं को दूर करने में फायदा मिलता है।

Image credits: instagram
ब्लड प्रेशर कंट्रोल
Hindi

ब्लड प्रेशर कंट्रोल

सदाबहार के फूलों का इस्तेमाल आप ब्लड प्रेशर से जुड़ी परेशानियों को दूर करने के लिए कर सकते हैं। यह एंटीहाइपरटेन्सिव एजेंट के रूप में कार्य करता है। 

Image credits: instagram
मुंहासे होंगे कम
Hindi

मुंहासे होंगे कम

सदाबहार के फूलों से आप फेस पैक बना सकते हैं यो मुंहासे को कम करने में मदद करता है। इसके आपको चिकनी और चमकती स्किन मिलेगी।

Image credits: social media
Hindi

इम्यूनिटी करे बूस्ट

सदाबहार के फूलों का काढ़ा पीने से कमजोर इम्यूनिटी बूस्ट होती है। यह शरीर में इंफेक्शन और बैक्टीरिया को रोकने में मदद करता है। वायरल या बैक्टीरियल समस्याओं में फूलों का काढ़ा पिएं।

Image credits: Social media
Hindi

डायबिटीज कंट्रोल

सदाबहार पौधे की फूल और पत्तियां दोनों ही डायबिटीज को कंट्रोल कर सकती हैं। इसका सेवन आप चाय या फिर पाउडर के रूप में कर सकते हैं।

Image credits: Social media
Hindi

सदाबहार के फायदे

आप 4-5 इंच लंबी कलम काटकर कहीं भी मिट्टी में इसे लगा दें। इस पौधे को देखभाल की जरूरत नहीं होती है। इसीलिए ये कहीं भी उग जाते हैं। इसके लिए आपको खाद-पानी भी ज्यादा नहीं देना होता।

Image credits: Social media

घर में कबूतर का पंख गिरना शुभ या अशुभ?

दुर्गा पूजा से लेकर दिवाली तक, कॉपी करें Tejasswi Prakash की 8 साड़ी

Corset Blouse Designs के 7 ट्रेंडी Idea, जो देंगे मॉडल वाला मॉडर्न लुक

हीरे से ज्यादा सुंदर दिखेंगे हाथ ! पहनें ऐसी Gold Ring Design