Corset Blouse Designs के 7 ट्रेंडी Idea, जो देंगे मॉडल वाला मॉडर्न लुक
Other Lifestyle Sep 13 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
ऑफ शोल्डर बस्टियर कोर्सेट
बोल्ड लुक चाहती हैं तो आप अपनी बॉडी पर ऐसे ऑफ शोल्डर बस्टियर कोर्सेट डिजाइन डालें। कोर्सेट की बोनिंग पर स्टोन, पर्ल या एंब्रायडरी करा सकती हैं। ये आपको लुक को डिजाइनर बना देगी।
Image credits: instagram
Hindi
फुल स्लीव डीपनेक कोर्सेट ब्लाउज
एलिगेंट और स्टनिंग लुक चाहिए तो आप फुल स्लीव में ऐसा डीपनेक कोर्सेट ब्लाउज बनवा सकती हैं। ये सबसे ज्यादा इन दिनों डिमांड में है और ये हमेशा एवरग्रीन फैशनेबल आइटम हैं।
Image credits: tara sutaria/instagram
Hindi
ट्यूब ट्रांसपैरेंट्स कोर्सेट डिजाइन
कोर्सेट की गहरी स्वीटहार्ट नेक एक बोल्ड स्टेटमेंट बनाती है। आप फुल स्लीव्स के बिना इसे ट्यूब ट्रांसपैरेंट्स पैटर्न में सेक्विन और बीडेड एम्बलिशमेंट के साथ चुन सकती हैं।
Image credits: alia bhatt/instagram
Hindi
स्ट्रैपलेस कॉर्सेट ब्लाउज डिजाइन
साड़ी में विंटेज फ्लेयर ऐड करना चाहती हैं, तो स्ट्रैपलेस लाइम ग्रीन कॉर्सेट ब्लाउज डिजाइन से आइडिया लें। कॉर्सेट की लाइम ग्रीन चोली अच्छी तरह से फिट होती है और कर्व्स को उभारती है।
Image credits: social media
Hindi
प्लंजिंग नेक शॉर्ट कोर्सेट ब्लाउज
शिफॉन, जॉर्जेट और सिल्क साड़ी के साथ आप ऐसा प्लंजिंग नेक शॉर्ट कोर्सेट ब्लाउज पहनें। इसमें पहनकर आप किसी भी पार्टी में सबका ध्यान अपनी ओर खींच लेंगी।
Image credits: Social media
Hindi
बेल स्लीव कोर्सेट ब्लाउज डिजाइन
अगर आप एवरग्रीन ब्लैक साड़ी चुनना चाहती हैं तो ऐसा स्टेटमेंट बेल स्लीव कोर्सेट ब्लाउज डिजाइन बनवा सकती हैं।नेट फैब्रिक स्लीव्स और कप पर ग्लिटर बीडवर्क के साथ इसे सजाएं।
Image credits: instagram
Hindi
क्रिस-क्रॉस कोर्सेट ब्लाउज डिजाइन
इस स्लीवलेस स्ट्रैट नेक कोर्सेट ब्लाउज डिजाइन से भी आप इंस्पिरेशन ले सकती हैं। कोर्सेट के लुक को अलग बनाने के लिए आप ऐसी क्रिस-क्रॉस और हॉल डिटेलिंग कर सकती हैं।