हीरे से ज्यादा सुंदर दिखेंगे हाथ ! पहनें ऐसी Gold Ring Design
Other Lifestyle Sep 13 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Pinterest
Hindi
लेटेस्ट रिंग डिजाइन
अंगूठी हर महिला को हाथों पर अच्छी लगती है। अगर आप एक जैसी रिंग पहनकर बोर हो गई हैं तो इस बार क्यो न कुछ अलग ट्राई किया जाए। हम आपके लिए गोल्ड रिंग की डिजाइनर पैर्टन लेकर आए हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
यूनिक रिंग डिजाइन
इंगेजमेंट रिंग की तलाश है पर वो मॉर्डन वाइब देने वाली होनी चहिए तो सनफ्लावर अंगूठी चुनें। ये हाथों में काफी प्यारी लगती है, साथ ही भड़कीला लुक भी देती है।
Image credits: Pinterest
Hindi
रिंग डिजाइन फॉर वुमन
हार्ट शेप डिजाइन लड़कियों को पसंद आता है। अगर आप खुद के लिए रिंग ढूंढ रही हैं तो इसे चुनें। ज्वलेरी शॉप पर हार्ट डिजाइन अंगूठी के कई पैर्टन मिल जाएंगे।
Image credits: Pinterest
Hindi
गोल्ड रिंग डिजाइन
डबल पैर्टन पर लीफ डिजाइन गोल्ड रिंग हाथों की खूबसूरती बढ़ा रही है। अगर डिफरेंट टाइप की रिंग पहनना पसंद करती हैं तो इसे चुनें। आर्टिफिशियल 500 में ऐसी अंगूठी मिल जाएगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
रिंग डिजाइन आइडियाज
बटरफ्लाई डिजाइन की ये अंगूठी सभी पर अच्छी लगेगी। अगर आप ज्यादा जूलरी पसंद नहीं करती हैं तो ये बेस्ट है। गोल्ड के अलावा आप इसे आर्टिफिशियल डिजाइन में भी खरीद सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
रिंग डिजाइन लेटेस्ट ट्रेंड्स
आजकल मॉर्डन रिंग काफी चलन में है। अगर हाथों को स्टाइलिश दिखाना चाहती हैं तो इस तरह की लीफ फ्लावर रिंग चुनें। जूलरी शॉप पर 10 हजार के अंदर ऐसी रिंग मिल जाएंगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
बेस्ट रिंग डिजाइन
क्राउन डिजाइन पर ऐसी अंगूठी इंगेजमेंट के लिए चुनें। अगर आप कुछ हैवी पैटर्न पर रिंग चाह रही हैं तो इसे ऑप्शन बना सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
सिंपल रिंग डिजाइन
ऑफिस गोइंग वुमन लीफ पैर्टन पर इस तरह की अंगूठी चुन सकती हैं। ये सिंपल होने के साथ काफी अलग डिजाइन की है। जो हाथों को सुंदर लुक देगी।