Hindi

करवाचौथ पर बीवी होगी खुश, गिफ्ट करें 8 Modern Mangalsutra Design

Hindi

मंगलसूत्र लेटेस्ट डिजाइन

करवाचौथ आने वाला है। ऐसे में अगर आप वाइफ को कुछ गिफ्ट देने के लिए सोच रहे हैं तो हम आपके लिए डिजाइनर मंगलसूत्र डिजाइन लेकर आए हैं,जिसे आप चुन सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

मंगलसूत्र विद नेम

मंगलसूत्र सुहाग की निशानी होती है, आप वाइफ और अपने नाम का मंगलसूत्र कस्टामाइज करा सकते हैं। ऐसे मंगलसूत्र महिलाओं को काफी पसंद आता है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

सिंपल मंगलसूत्र डिजाइन

वहीं अगर ज्यादा तामझाम नहीं करना चाहते हैं तो सिंपल छोटे से पैंडेंट के साथ मंगलसूत्र खरीद सकते हैं। बजट के हिसाब से जूलरी शॉप पर इसकी कई डिजाइन मिल जाएंगी। 

Image credits: Pinterest
Hindi

मंगलसूत्र डिजाइन आइडियाज

इनफिटी डिजाइन में लीफ डिजाइन बनाई गई है जो काफी बारीक है। अगर आप मॉडर्न मंगलसूत्र की तलाश में हैं तो इसे चुनें। ये स्टाइलिश लगने के साथ प्यारे लगते हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

यूनिक मंगलसूत्र डिजाइन

छल्लों पर बना ये मंगलसूत्र काफी प्यारा लग रहा है। वर्किंग वुमन पर ये खूब जचेंगा। आप ऑनलाइन-ऑफलाइन इस तरह के मंगलसूत्र खरीद सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

डिजाइनर मंगलसूत्र ट्रेंड

डबल रिंग में इस तरह का मंगलसूत्र सिंपल-सोबर लुक के लिए बेस्ट है। जूलरी शॉप पर ऐसे डिजाइन के कई पैटर्न  बजट के हिसाब से मिल जाएंगे। 

Image credits: Pinterest
Hindi

डायमंड मंगलसूत्र डिजाइन

वहीं पहली बार वाइफ को करवाचौथ गिफ्ट दे रहे हैं तो कुछ स्पेशल बनता है। आप डायमंड पैर्टन पर इस का मंगलसूत्र गिफ्ट करें। जहां गोल्ड चेन में डायमंड पैडेंट एड किया गया है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

लेटेस्ट मंगलसूत्र पैटर्न

बजट ज्यादा नहीं है तो आप 10 हजार के अंदर इफिनिटी डिजाइन में मंगलसूत्र डिजाइन ले सकते हैं। ये सिंपल होने के साथ ज्यादा लॉन्ग भी नहीं है। इसे डेलीवियर के तौर पर वियर करें। 

Image credits: Pinterest

कपड़ों से मेकअप तक सब मिलेगा सस्ता, घूमें मुंबई की ये फेमस मार्केट्स

ऊह ला ला...लुक है पाना, तो इस तरह से 8 साड़ी संग ब्लाउज करें कॉपी

लहंगे के लिए कितना मी.कपड़ा है जरूरी, जानें कलीदार लहंगा बनाने के TIPS

क्या आप भी उंगली चाटकर गिनते हैं नोट, तो जानें इससे क्या होता है?