करवाचौथ आने वाला है। ऐसे में अगर आप वाइफ को कुछ गिफ्ट देने के लिए सोच रहे हैं तो हम आपके लिए डिजाइनर मंगलसूत्र डिजाइन लेकर आए हैं,जिसे आप चुन सकते हैं।
मंगलसूत्र सुहाग की निशानी होती है, आप वाइफ और अपने नाम का मंगलसूत्र कस्टामाइज करा सकते हैं। ऐसे मंगलसूत्र महिलाओं को काफी पसंद आता है।
वहीं अगर ज्यादा तामझाम नहीं करना चाहते हैं तो सिंपल छोटे से पैंडेंट के साथ मंगलसूत्र खरीद सकते हैं। बजट के हिसाब से जूलरी शॉप पर इसकी कई डिजाइन मिल जाएंगी।
इनफिटी डिजाइन में लीफ डिजाइन बनाई गई है जो काफी बारीक है। अगर आप मॉडर्न मंगलसूत्र की तलाश में हैं तो इसे चुनें। ये स्टाइलिश लगने के साथ प्यारे लगते हैं।
छल्लों पर बना ये मंगलसूत्र काफी प्यारा लग रहा है। वर्किंग वुमन पर ये खूब जचेंगा। आप ऑनलाइन-ऑफलाइन इस तरह के मंगलसूत्र खरीद सकती हैं।
डबल रिंग में इस तरह का मंगलसूत्र सिंपल-सोबर लुक के लिए बेस्ट है। जूलरी शॉप पर ऐसे डिजाइन के कई पैटर्न बजट के हिसाब से मिल जाएंगे।
वहीं पहली बार वाइफ को करवाचौथ गिफ्ट दे रहे हैं तो कुछ स्पेशल बनता है। आप डायमंड पैर्टन पर इस का मंगलसूत्र गिफ्ट करें। जहां गोल्ड चेन में डायमंड पैडेंट एड किया गया है।
बजट ज्यादा नहीं है तो आप 10 हजार के अंदर इफिनिटी डिजाइन में मंगलसूत्र डिजाइन ले सकते हैं। ये सिंपल होने के साथ ज्यादा लॉन्ग भी नहीं है। इसे डेलीवियर के तौर पर वियर करें।