Hindi

लहंगे के लिए कितना मी.कपड़ा है जरूरी, जानें कलीदार लहंगा बनाने के TIPS

Hindi

लहंगा स्टाइल

लहंगे बनवाने के लिए आप कलीदार लहंगा बनवा सकते हैं, ओरेब कट लहंगा, ए लाइन लहंगा या चुन्नट वाला लहंगा बनवा सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

सिंपल लहंगा बनाने के लिए कपड़ा

अगर आप एक सिंपल सा घेरदार लहंगा बनाना चाहती हैं, तो इसके लिए आपको 3 से 3.5 मीटर कपड़े की जरूरत पड़ती है।

Image credits: Pinterest
Hindi

कितनी कली का लहंगा बनवाएं

3 मीटर कपड़े से आप लगभग 15 कली का लहंगा बनवा सकते हैं। ज्यादा घेर में आप 24 से लेकर 30 कली का घेरदार लहंगा भी बनवा कर खूबसूरत फ्लेयर लुक पा सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

लहंगे में कितना घेर होना चाहिए

एक साधारण लहंगे में 5 मी या उससे ज्यादा घेर होना चाहिए, जो 3.5 से 4 मीटर में आसानी से मिल जाता है। राजस्थानी लहंगे में 3-4 मी. का घेर होता है, जिसे 8-10 कलियों में बनाया जाता है।

Image credits: Instagram
Hindi

ढाई मीटर में बनाएं 16 से 18 कली का लहंगा

16-18 कली का राजपूती लहंगा भी आप बनवा सकते हैं, जिसे आसानी से ढाई मीटर में तैयार किया जा सकता है।

Image credits: Instagram
Hindi

कलीदार लहंगे में करवाएं इंटरलॉकिंग

अगर आप कलीदार लहंगा बनवा रहे हैं, तो हर सिलाई के बीच में इंटरलॉकिंग जरूर करें। ऐसा करने से सिलाई निकलती नहीं है और लहंगा सालों साल तक रफ एंड टू यूज के बाद भी चलता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

सिलवाते समय रखें इस चीज का ध्यान

लहंगा सिलवाते समय इसकी लंबाई का विशेष ध्यान दें, क्योंकि आप अगर हील्स के साथ इसे पहनते हैं तो इसे लंबा रखना है और अंदर मार्जिन भी दें।

Image Credits: Instagram