Hindi

चबी गर्ल्स को 100 टका स्लिम ट्रिम दिखा सकते हैं ये 7 इंग्लिश कलर

Hindi

टील कलर

टील कलर नीले और हरे के बीच का एक रंग होता है, जो बहुत ही सटल और क्लासी लगता है। यह कलर आपको लंबा और दुबला दिखा सकता है।

Image credits: Instagram
Hindi

बरगंडी

लाल और मेहरून रंग की जगह बरगंडी कलर आपको न केवल क्लासी दिखाएगा, बल्कि स्लिम ट्रिम और फैट को छुपाने का काम भी करता है।

Image credits: Instagram
Hindi

डार्क ग्रीन

ब्राइट ग्रीन या नियॉन ग्रीन की जगह डार्क ग्रीन या बॉटल ग्रीन कलर आपकी बॉडी फैट को हाइड करता है और स्लिम दिखाता है। आप डार्क ग्रीन कलर में मोनोक्रोम साड़ी या ड्रेस पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

रॉयल ब्लू

जैसा कि नाम से ही दिखता है रॉयल ब्लू जो आपको रॉयल दिखाने के साथ-साथ स्लिम ट्रिम और आपके फिगर को परफेक्ट दिखा सकता है।

Image credits: Instagram
Hindi

पर्पल

पर्पल कलर भी एक ऐसा कलर है, जो न सिर्फ आप पर खूबसूरत लगेगा, बल्कि आपकी बॉडी फैट को हाइड कर आपको स्लिम ट्रिम दिखा सकता है।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक

ब्लैक ऐसा फॉरएवर कलर है, जो हर किसी के ऊपर जचता है और सबसे खास बात यह कि यह शॉर्ट गर्ल्स को टॉल और फैट गर्ल्स को स्लिम दिखाता है।

Image credits: Instagram
Hindi

डीप रेड

ब्लड रेड की जगह डीप रेड कलर भी क्लासी और आपको स्लिम दिखने का काम कर सकता है। आप डीप रेड कलर में सूट या साड़ी ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: Instagram

नारियल तेल में कपूर मिलाकर लगाने से क्या होता है?

महंगा मस्कारा छोड़ें, आंखों के लिए ऐसे मिनटों में तैयार करें आईलैश जैल

करवाचौथ पर हुस्नपरी दिखेंगी आप, वियर करें 8 Latest Blouse Design

साड़ी छोड़ फेस्टिव सीजन में चुनें डिजाइनर Banarasee Dresses