नवरात्रि से लेकर करवाचौथ जैसे बड़े फेस्टिवल आने वाले हैं। ऐसे में अगर आप भी डिजाइनर ब्लाउज की तलाश में हैं लेकिन डिजाइन समझ नहीं आ रही है तो यहां बताए गए पैर्टन ट्राई कर सकती हैं।
हर महिला के वॉर्डरोब में वी नेक ब्लाउज जरूर होना चाहिए। ये काफी स्टाइलिश लुक देते हैं। आप इसे प्लेन-लहंगे साड़ी के साथ टीमअप कर परफेक्ट लुक पा सकती हैं।
वहीं बैक ब्लाउज की तलाश है तो इस तरह की बटर शेप डिजाइन ट्राई करें। ये ज्यादा रिवीलिंग भी नहीं होती और काफी ज्यादा स्टाइलिश लुक देती है।
लहंगे के साथ ब्लाउज की तलाश है तो वन शोल्डर ब्लाउज को चुन सकती हैं। ऐसे ब्लाउड की कई पैर्टन रेडीमेड भी एक हजार के अंदर आराम से मिल जाएंगे।
स्लीवलेस पैर्टन पर इस तरह का एंब्रॉयडरी ब्लाउज प्लेन-हैवी दोनों साड़ी के साथ स्टाइल किया जा सकता है। अलमारी में ऐसा ब्लाउज जरूर शामिल करें जो हर आउटफिट के खिलें।
बटरफ्लाई ब्लाउज काफी यूनिक होता है। ये साड़ी को इंहेंस करने का काम करता है। अगर आप पार्टी वियर साड़ी के लिए ब्लाउज की तलाश कर रही हैं तो इसे ट्राई करें।
पर्ल वर्क पर डीप नेक ब्लाउज आउटफिट में फ्यूजन जोड़ते हैं. आप इसे लहंगा-साड़ी दोनों के साथ स्टाइल कर अप्सरा लग सकती हैं।