करवाचौथ पर हुस्नपरी दिखेंगी आप, वियर करें 8 Latest Blouse Design
Hindi

करवाचौथ पर हुस्नपरी दिखेंगी आप, वियर करें 8 Latest Blouse Design

लेटेस्ट ब्लाउज डिजाइन
Hindi

लेटेस्ट ब्लाउज डिजाइन

नवरात्रि से लेकर करवाचौथ जैसे बड़े फेस्टिवल आने वाले हैं। ऐसे में अगर आप भी डिजाइनर ब्लाउज की तलाश में हैं लेकिन डिजाइन समझ नहीं आ रही है तो यहां बताए गए पैर्टन ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: Pinterest
वी नेक ब्लाउज डिजाइन
Hindi

वी नेक ब्लाउज डिजाइन

हर महिला के वॉर्डरोब में वी नेक ब्लाउज जरूर होना चाहिए। ये काफी स्टाइलिश लुक देते हैं। आप इसे प्लेन-लहंगे साड़ी के साथ टीमअप कर परफेक्ट लुक पा सकती हैं।

Image credits: instagram-keerthysureshofficial
बटर शेप ब्लाउज डिजाइन
Hindi

बटर शेप ब्लाउज डिजाइन

वहीं बैक ब्लाउज की तलाश है तो इस तरह की बटर शेप डिजाइन ट्राई करें। ये ज्यादा रिवीलिंग भी नहीं होती और काफी ज्यादा स्टाइलिश लुक देती है। 

Image credits: instagram
Hindi

वन शोल्डर ब्लाउज डिजाइन

लहंगे के साथ ब्लाउज की तलाश है तो वन शोल्डर ब्लाउज को चुन सकती हैं। ऐसे ब्लाउड की कई पैर्टन रेडीमेड भी एक हजार के अंदर आराम से मिल जाएंगे। 

Image credits: social media
Hindi

एंब्रॉयडरी ब्लाउज डिजाइन

स्लीवलेस पैर्टन पर इस तरह का एंब्रॉयडरी ब्लाउज प्लेन-हैवी दोनों साड़ी के साथ स्टाइल किया जा सकता है। अलमारी में ऐसा ब्लाउज जरूर शामिल करें जो हर आउटफिट के खिलें। 

Image credits: insta
Hindi

बटरफ्लाई ब्लाउज डिजाइन

बटरफ्लाई ब्लाउज काफी यूनिक होता है। ये साड़ी को इंहेंस करने का काम करता है। अगर आप पार्टी वियर साड़ी के लिए ब्लाउज की तलाश कर रही हैं तो इसे ट्राई करें। 

Image credits: social media
Hindi

डीप नेक ब्लाउज डिजाइन

पर्ल वर्क पर डीप नेक ब्लाउज आउटफिट में फ्यूजन जोड़ते हैं. आप इसे लहंगा-साड़ी दोनों के साथ स्टाइल कर अप्सरा लग सकती हैं। 

Image credits: instagram

साड़ी छोड़ फेस्टिव सीजन में चुनें डिजाइनर Banarasee Dresses

डांडिया नाइट पर सखी-सहेली बोलेंगी खूब सरस छे, पहनें तो 8 चनिया-चोली

फिर छा गईं Triptii Dimri , जबरदस्त है साड़ी में स्कार्फ संग रेट्रो लुक

लिविंग रूम की दीवार होगी मेन अट्रैक्शन,लगाएं लूवर्स के ये 7 डिजाइन