Hindi

लिविंग रूम की दीवार होगी मेन अट्रैक्शन,लगाएं लूवर्स के ये 7 डिजाइन

Hindi

लिविंग रूम को लूवर्स से सजाएं

इन दिनों लूवर्स (Louvers) डिजाइन ट्रेंड में हैं। आप अपने लिविंग रूम की दीवार को इससे अट्रैक्टिव बना सकते हैं। यहां कुछ डिजाइन दिखाने जा रहे हैं जिसे आप रिक्रिएट कर सकते हैं।

Image credits: pinterest.com
Hindi

वुडन लूवर्स

इन दिनों वुडन लूवर्स ट्रेंड में हैं। यह लिविंग रूम को क्लासिक और टाइमलेस ब्यूटी देता है। नेचुरल और वॉर्म लुक के लिए आप सोफे के पीछे इस तरह का डिजाइन बनवा सकते हैं।

Image credits: pinterest.com
Hindi

लूवर्स के इस डिजाइन को भी आजमाएं

लिविंग रूम अगर आपका बड़ा है तो फिर इस तरह के लूवर्स डिजाइन को लगाकर एक यूनिक लुक दे सकते हैं। टीक वुड, ओक, या बर्च से बने लोअर्स का इस्तेमाल करें।

Image credits: pinterest.com
Hindi

ट्रांगुलर लूवर्स

लिविंग रूम में आप ट्रांगुलर लूवर्स लगाकर एक अलग लुक क्रिएट कर सकती हैं। इस तरह के डिजाइन के पीछे लाइट लगाकर अपने लिविंग रूम को शानदार रूप दें।

Image credits: pinterest.com
Hindi

लूवर्स विद मिरर एंड मार्बल

लिविंग रूम में आप सोफे के पीछे इसत रह का डिजाइन भी क्रिएट कर सकती हैं। दोनों तरफ अपने पसंदीदा कलर वाले लूवर्स को लगाएं और बीच में मिरर और मार्बल का टच दें। 

Image credits: pinterest.com
Hindi

लूवर्स में लगाएं लाइट

लूवर्स और भी ज्यादा अट्रैक्टिव लगता है जब उसके बीच में प्रोफाइल लाइट का इस्तेमाल किया जाता है। आप कुछ इस तरह का डिजाइन क्रिएट करा सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

कस्टम लूवर्स

कस्टम लूवर्स आपको अपने लिविंग रूम की थीम और रंग योजना के अनुसार पूरी तरह से डिजाइन करा सकती हैं। आप अपने मनपसंद मैटीरियल, रंग, और पैटर्न को चुनकर डिजाइन बनाएं।

Image Credits: social media