गोल्डन नहीं फेस्टिवल में चुनें Latest Silver Embroidered Salwar Suit
Other Lifestyle Sep 12 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:pinterest
Hindi
लेटेस्ट सलवार डिजाइन
ई ए मिलाद से लेकर नवरात्रि, करवाचौथ जैसे कई त्योहार आने वाले हैं। ऐसे में अगर आप भी वाइब्रेंट और गोल्डन कलर पहनकर बोर हो गई हैं तो बार सिल्वर एंब्रॉयडरी सलवार सूट ट्राई करें।
Image credits: Pinterest
Hindi
ऑर्गेदा सलवार सूट
व्हाइट नेट आर्गेंजा फैब्रिक पर ऐसा गरारा सेट काफी प्यारा लगेगा। आप इसे राउंड नेक पर कैरी कर सकती हैं। आउटफिट के साथ हैवी बन और वाइब्रेंट मेकअप कैरी करें।
Image credits: Pinterest
Hindi
थाई स्लिट कुर्ती विद पैंट
कुछ अलग पहनना है तो हैवी एंब्रॉयडी थाई स्लिट कुर्ती को मैचिंग पैंट संग चुनें। ये काफी यूनिक है,आप इसे फेस्टिव सीजन के अलावा किसी शादी-पार्टी में भी वियर कर सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
ए लाइन सलवार सूट
करिश्मा कपूर का डार्क सिल्वर कलर में ए लाइन सलवार सूट सिंपल-सोबर लुक के लिए बेस्ट हैं। कुर्ती के बॉटम में क्रॉस जाली डिजाइन दी गई है। एक्ट्रेस ने नेट दुपट्टे संग लुक कंप्लीट किया।
Image credits: instagram
Hindi
पठानी सलवार सूट
फेस्टिव में इस तरह का पठानी सूट भी प्यारा लगेेगा। जहां शॉर्ट एंकल सॉटन प्लाजो को मीडिया लेंथ कुर्ती और मैचिंग श्रग के साथ टीमअप किया गया है। ये काफी प्यारा लुक देती है।
Image credits: Pinterest
Hindi
हैवी कुर्दी विद पैंट
नेट फैब्रिक पर हैवी कुर्ती को मैचिंग पैंट के साथ वियर किया गया है। जिसमें भी वर्क है। अगर आप कुछ भारी पहनना चाहती हैं तो इसे चुनें। बाजार में ऐसा सूट 3-4k की रेंज में मिल जाएगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
मैटेलिक सलवार सूट
आजकल मैटेलिक वर्क भी खूब पसंद किया जाता है। अगर आप इस तरह के सूट पसंद करती हैं तो फेस्टिव में इसे ऑप्शन बनाएं। ऑनलाइन-ऑफलाइन इस सूट के कई पैर्टन मिल जाएंगे।
Image credits: Pinterest
Hindi
सिल्क सलवार सूट डिजाइन
सिल्क सलवार सूट महफिल में जान डाल देते हैं। अगर आप कुछ सिंपल और एलिगेंट ट्राई करना चाहती हैं तो इस सूट से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। बाजार में 3-4 हजार में ऐसा सूट मिल मिल जाएगा।