कॉमेडियन कपिल शर्मा की पत्नी गिन्नी चतरथ हाल ही में हैवी जरी वर्क ग्रीन सूट में पूजा करती दिखीं। गिन्नी के एंब्रॉयडरी सूट को कोई भी गर्ल रीक्रिएट कर सकती है।
गिन्नी ने गोल्डन धागों के वर्क वाला फ्लोर लेंथ पिंक सूट पहना है।दुपट्टे के बॉर्डर में गोल्डन टैशल लेस लगी है जो कि बेहद खूबसूरत दिख रही है।
पार्टी वियर से लेकर पूजा तक के कार्यक्रम में गिन्नी चतरथ के सूट क्लासी लुक देंगे। रेड शार्ट कुर्ता के बॉटम में सिल्वर जरी वर्क बेहद कमाल है। साथ ही कटआउट दुपट्टा गॉर्जियस है।
आप सिंपल से सूट को भी एंब्रॉयडरी दुपट्टे संग पेयर कर फंक्शन में रंग जमा सकती हैं। अनन्त चतुर्दशी 2024 में ऐसे सूट पहन सकती हैं। कर्वी गर्ल्स के ऊपर फुल स्लीव्स जचेंगे।
अगर आपको हैवी एंब्रॉयडरी नहीं चाहिए तो सूट के नेकलाइन में आप लाइट जरी वर्क मिल जाएगा। आप सूट के रंग और पसंद के हिसाब से गोल्डन या सिल्वर जरी चुनें।
एंब्रॉयडरी सूट में एक रंग चुनने के बजाय आप कंट्रास्ट कलर सूट खरीद सकती हैं। आजकल कुर्ता, दुपट्टा और सलवार का अलग रंग भी आसानी से मिल जाता है।
चूढ़ीदार, पैंट या सलवार छोड़ एंब्रॉयडरी प्लाजो ट्राई करके देखें। प्लाजो के साथ लॉन्ग और शार्ट दोनों तरह के कुर्ते पेयर किए जा सकते हैं। कर्वी गर्ल्स शॉर्ट कुर्ते में खूब फबेंगी।